सोनिया गांधी ने ब्रिसबेन में ऐतिहासिक जीत पर टीम इंडिया को भेजा भावुक संदेश

सोनिया गांधी ने कहा, उस मैदान में जीत हासिल करना बड़ी उपलब्धि जहां ऑस्ट्रेलिया 30 वर्षों से कभी टेस्ट मैच नहीं हारा था, आप सबने क्वैरेंटाइन की मुश्किलों और नस्लीय दुर्व्यवहार का साहस के साथ सामना किया

Updated: Jan 20, 2021, 09:45 AM IST

नई दिल्ली। ब्रिसबेन के गाबा में कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने कंगारू टीम को धूल चटा दी। टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बड़ा बयान दिया है। सोनिया ने टीम इंडिया के लिए भावुक संदेश भेजा और कहा है कि उनके जज्बे को देश सलाम करता है।

सोनिया गांधी ने टीम इंडिया के लिए अपने संदेश में लिखा, 'करोड़ों भारतीयों की तरह, मैं ब्रिस्बेन में आपकी शानदार, वीरतापूर्ण और ऐतिहासिक जीत बेहद गर्व महसूस कर रही हूं। अविश्वसनीय बाधाओं के खिलाफ आपके प्रदर्शन ने भारत को गौरव दिलाया है, और पूरे विश्व में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने सुर्खियां बटोरी हैं। यह टीम के अनुशासन, शारीरिक और मानसिक मजबूती और खेल भावना का ही परिणाम है कि आपने जीत हासिल की। आपकी यही खेल भावना टीम को भविष्य में और जीत दिलाएगी।'

सोनिया गांधी ने आगे लिखा, 'ब्रिस्बेन में भारतीय टीम का प्रदर्शन, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 30 वर्षों से कभी भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया, जिस ताकत से आपलोगों ने क्वारंटाइन और नस्लीय दुर्व्यवहार का सामना करते हुए मैच जीतने का जज्बा दिखाया है उसने आपको प्रशंसा और सम्मान तो दिलाया ही है, साथ ही इस जीत ने पूरे देश में खुशी और आशा का भी संचार किया, जिसकी इस कठिन दौर में सख्त जरूरत थी।'

यह भी पढ़ें: भारत ने जीता ब्रिसबेन टेस्ट, ऋषभ पंत रहे मैच के हीरो

गौरतलब है कि कल टीम इंडिया ने ब्रिसबेन टेस्ट को जीतकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। भारत ने इस मुश्किल मैच में जिस तरह से प्रदर्शन किया उसकी प्रशंसा पूरे विश्व में हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है। मोदी ने लिखा, 'हम सभी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की सफलता से बहुत प्रसन्न हैं। भारतीय टीम का जुनून और उनकी ऊर्जा पूरे खेल के दौरान दिखाई दी। भारतीय टीम को जीत के लिए बधाई। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।'