चंपाई सोरेन के BJP में शामिल होने की अटकलें, JMM विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचे
चंपाई सोरेन ने कहा कि वह निजी काम के लिए आए हैं। दिल्ली आना जाना होता रहता है। बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर बोले की मैं अभी जहां हूं वहीं पर हूं।
झारखंड। विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है। सीएम हेमंत सोरेन के सबसे भरोसेमंद व्यक्ति चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वे कई झामुमो विधायकों को लेकर दिल्ली पहुंचे हैं और भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं। हालांकि, चंपाई सोरेन ने इसे सिरे से खारिज किया है।
चंपाई सोरेन ने कहा कि वो निजी काम के लिए दिल्ली आए हैं। दिल्ली आना जाना होता रहता है। बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर बोले की मैं अभी जहां हूं वहीं पर हूं। उन्होंने कहा कि अभी मेरा कोई कार्यकम नहीं है। बताया जा रहा है कि चंपाई सोरेन अगले तीन दिन तक दिल्ली में ही रहेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार की रात ही चंपाई सोरेन विधायकों के साथ रांची से कोलकाता पहुंच गए थे। अपुष्ट सूत्र बताते हैं कि कोलकाता में उनकी बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकात हुई थी। उसके बाद वो रविवार को वो कोलकाता से दिल्ली के लिए रवाना हुए।
बता दें कि 31 जनवरी को जब हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया था तो उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था और कमान चंपई सोरेन को सौंपी गई थी। लेकिन जून में जब हेमंत जमानत पर बाहर आए तो फिर सत्ता की कमान हेमंत ने अपने हाथ में ले ली। माना जा रहा है कि चंपई सोरेन इस फैसले से खुश नहीं हैं। उसके बाद से ही उनके जेएमएम का साथ छोड़ने की अटकलें चल रही हैं।