UPSEE 2020 रिज़ल्ट में 91.78% छात्रों को सफलता, 19 अक्टूबर से काउंसलिंग
UPSEE 2020: बी टेक में मुरादाबाद के संयम सक्सेना, बी आर्क में दिल्ली की आयुषी पटवारी रहे अव्वल

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश प्रवेश परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के 755 इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट के साथ फार्मेसी कॉलेजों में एडमीशन के लिए परीक्षा हुई थी। UPSEE परीक्षा में 91.78 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है। बी टेक का परीणाम 93 फीसदी, बी फार्मा का 81 फीसदी और बी आर्क का 99 प्रतिशत आया है।
बीटेक में मुरादाबाद के संयम सक्सेना ने टाप किया है। बीफार्मा में मुजफ्फरनगर की रिद्धि सिंघल ने बाजी मारी है। वहीं बी आर्क में दिल्ली की आयुषी पटवारी ने टाप किया है। एमबीए में लखनऊ के गौरव गोविल को पहला स्थान मिला है। कानपुर के हर्षित ओमर ने एमसीए में पहली रैंक हासिल की है।
गौरतलब है कि इस परीक्षा के लिए एक लाख 60 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन केवल एक लाख 34 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 1,23,027 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। यूपीएसईई रिजल्ट 2020 परीक्षा पोर्टल, upsee.nic.in से चेक किए जा सकते हैं। कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 19 अक्तूबर से शुरू होगी। आपको बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से परीक्षा देरी से हुई थी।