विनेश आप हारी नहीं हराया गया है, विनेश के संन्यास पर दुखी बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक

साक्षी मलिक ने कहा कि विनेश तुम नहीं हारी हो, हर वो बेटी हारी है, जिके लिए तुम लड़ी और जीती। ये पूरे देश की हार है। देश तुम्हारे साथ है।

Updated: Aug 08, 2024, 06:46 PM IST

नई दिल्ली। भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले अयोग्य ठहराये जाने के बाद खेल को अलविदा कह दिया है। उनके इस ऐलान से देश में निराशा की लहर है। सभी लोग उनका हौसला अफजाई कर रहे हैं। वहीं, उनके दोस्त बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक की भी इसपर प्रतिक्रिया आई है।

और पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर INDIA ब्लॉक एकजुट, दिल्ली में खड़गे-राहुल से मिले उद्धव ठाकरे

बजरंग पुनिया ने विनेश के ट्वीट पर लिखा, 'विनेश आप हारी नहीं, हराया गया है। हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेंगी। आप भारत की बेटी के साथ साथ भारत का अभिमान भी हो।'

वहीं, साक्षी मलिक ने लिखा कि विनेश तुम नहीं हारी हो, हर वो बेटी हारी है, जिनके लिए तुम लड़ी और जीती। ये पूरे देश की हार है। देश तुम्हारे साथ है। खिलाड़ी के तौर पर उनके संघर्ष और जज्बे को सलाम।

बता दें कि 100 ग्राम वजन की वजह से विनेश फोगाट को बुधवार को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। बुधवार को विनेश का वजन आश्चर्यजनक तरीके से उनकी तय कैटेगरी 50 किलोग्राम से सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था। इसके बाद उन्हें जीत के बावजूद मेडल नहीं दिया गया।