बहराइच में दूसरे दिन भी भड़की हिंसा, भीड़ ने की आगजनी, MLA की गाड़ी पर फायरिंग, इंटरनेट बंद

बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई हिंसा दूसरे दिन भी भड़क गई। झड़प के दौरान एक युवक की हत्या के अगले दिन यानि आज फिर से हिंसा भड़क गई है।

Updated: Oct 14, 2024, 02:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच में हालात बेकाबू हो गए हैं। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई हिंसा दूसरे दिन भी भड़क गई। झड़प के दौरान एक युवक की हत्या के अगले दिन यानी आज फिर से हिंसा भड़क गई है। सोमवार की सुबह एक बार फिर बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडों के साथ सड़क पर निकल आए। यहां एक दुकान, कार के साथ ही शोरूम के बाहर खड़ी बाइक में भीड़ ने आग लगा दी। 

भीड़ ने एक नहीं बल्कि कई शोरूम-दुकानों को फूंक दिया। भीड़ को देखकर पुलिस को पीछे हटना पड़ा। आसपास के 6 जिलों से फोर्स और पीएसी बुलाई गई है। हिंसा प्रभावित इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। लखनऊ से एसटीएफ चीफ और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी बहराइच पहुंच गए हैं। उन्होंने आगजनी कर रही भीड़ को पहले रोका, नहीं मानी तो हाथ में पिस्टल लेकर दौड़ा लिया।

दरअसल, रविवार को हरदी इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर दूसरे समुदाय से विवाद हो गया था। इस दौरान हिंसा भड़क गई। पथराव-आगजनी के साथ 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई। इसमें 22 साल के राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद सोमवार सुबह शव घर पहुंचा तो 5-6 हजार की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने शव को लेकर करीब 5 किमी तक यात्रा निकाली। पुलिस ने समझाया तो परिवार शव को घर ले गया, लेकिन लोग वहां से नहीं हटे। भीड़ ने आगजनी शुरू कर दी।

पुलिस बेकाबू भीड़ को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है, लेकिन युवक की मौत के बाद भीड़ इतनी आक्रोशित है कि कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। कभी भीड़ पुलिस को दौड़ाती है तो कभी पुलिस भीड़ को। हिंसा के बाद एसटीएफ प्रमख और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश और सचिव गृह संजीव गुप्ता बहराइच के लिए रवाना हो गए हैं।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'बहराइच, उत्तर प्रदेश में हो रही हिंसा और प्रशासन के निष्क्रिय होने की खबरें अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं। मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी एवं राज्य प्रशासन से अपील करती हूं कि त्वरित एक्शन लेते हुए, जनता को विश्वास में लें और हिंसा रोकें। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। जनता से मेरी करबद्ध अपील है कि कृपया कानून अपने हाथ में न लें और शांति बनाए रखें।'