कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए वोटिंग जारी, सोनिया-राहुल ने डाले वोट, थरूर का ट्वीट- ताकि इतिहास याद रखे
वोटिंग के बीच शशि थरूर ने ट्वीट किया कि कुछ लड़ाइयां हम इसलिए भी लडते हैं कि इतिहास याद रख सके कि वर्तमान मूक न था।

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है। देशभर में 9 हजार से ज्यादा कांग्रेस के प्रतिनिधि अपने-अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी राजस्थान सीएम अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ समेत कई दिग्गज वोट डाल चुके हैं।
सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू हुई यह वोटिंग शाम चार बजे तक जारी रहेगी। कांग्रेस मुख्यालय पर वोटिंग के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि नए अध्यक्ष का इंतजार लंबे वक्त से था। इसी बीच शशि थरूर ने एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि, 'कुछ लड़ाइयां हम इसलिए भी लडते हैं कि इतिहास याद रख सके कि वर्तमान मूक न था।'
कुछ लड़ाइयां हम इसलिए भी लडते हैं कि
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 17, 2022
इतिहास याद रख सके कि वर्तमान मूक न था।#ThinkTomorrowThinkTharoor#ChooseChangeChooseCongress
बता दें कि वोटिंग से पहले राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में शशि थरूर को पोलिंग एजेंट्स नहीं मिले। कांग्रेस ने इसके बाद नियमों में बदलाव किया और उन्हें पोलिंग एजेंट्स उपलब्ध कराए गए। कांग्रेस संविधान के मुताबिक वोट डालने वाले डेलिगेट्स ही पोलिंग एजेंट होते हैं। शशि थरूर ने एक और बयान में लिखा कि, 'कांग्रेस की किस्मत का फैसला कार्यकर्ता करेंगे। कांग्रेस में परिवर्तन का दौर शुरू हो गया है। मैंने खड़गे जी से बात की है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। परिणाम कुछ भी हो, हम सहयोगी बने रहेंगे।'
It’s this morning at @incKerala headquarters, Indira Bhavan, Thiruvananthapuram, in the party’s Presidential elections. Whatever happens, may @incIndia win!#ThinkTomorrowThinkTharoor #ChooseChangeChooseCongress pic.twitter.com/QTsaQXROOL
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 17, 2022
वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, 'यह हमारे आंतरिक चुनाव का हिस्सा है। हमने एक-दूसरे से जो कुछ भी कहा वह मैत्रीपूर्ण ही है। हमें मिलकर पार्टी बनानी है। थरूर ने मुझे फोन किया और शुभकामनाएं दीं और मैंने भी उन्हें मुबारकबाद दी है।'