7वें फेज में 8 राज्यों की 57 सीट पर वोटिंग जारी, राहुल गांधी बोले, अहंकार पर करें अंतिम प्रहार
लोकसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण के तहत आज 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और सात राज्यों की 57 सीट पर मतदान शुरू हो गया है। चुनाव मैदान में कुल 904 प्रत्याशी मौजूद हैं। आज मतदान के साथ ही 19 अप्रैल से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। अब तक 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 486 लोकसभा सीट के लिए मतदान हो चुका है।
अंतिम चरण के चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'प्यारे देशवासियों! आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान है और अब तक के रुझानों से स्पष्ट है कि देश में INDIA की सरकार बनने जा रही है। मुझे गर्व है कि झुलसा देने वाली गर्मी में भी आप सभी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए वोट देने निकले हैं। आज भी बड़ी संख्या में बाहर निकल कर अहंकार और अत्याचार का प्रतीक बन चुकी इस सरकार पर अपने वोट से ‘अंतिम प्रहार’ ज़रूर कीजिए। 4 जून का सूरज देश में एक नया सवेरा लेकर आने जा रहा है।'
आज जिन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं इनमें शामिल प्रमुख उम्मीदवारों में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और अभिनेत्री कंगना रनौत हैं।
इस चरण में लगभग 5.24 करोड़ पुरुष, 4.82 करोड़ महिलाएं और 3,574 ‘थर्ड जेंडर' मतदाताओं सहित 10.06 करोड़ से अधिक नागरिक मतदान करने के पात्र हैं।
निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, टेलीविजन चैनल और समाचार संस्थान एक जून को शाम साढ़े छह बजे के बाद ‘एग्जिट पोल' के आंकड़े और उसके नतीजे प्रसारित कर सकेंगे। विपक्षी दल कांग्रेस ने देशभर में अपने प्रवक्ताओं को एग्जिट पोल पर होने वाले डिबेट्स में शामिल नहीं होने के निर्देश दिए हैं।