दिल्ली की राव IAS कोचिंग में जलभराव, डूबने से 3 स्टूडेंट्स की मौत, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
राजेंद्र नगर स्थित राव IAS अकादमी के बेसमेंट में पानी भर गया, जिसके कारण तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई है। हादसे के बाद दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रेज जांच के आदेश दिए हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार शाम हुई भारी बारिश ने तीन जिंदगियां लील ली। यहां बारिश की वजह ‘राव आईएएस’ नाम के एक प्रसिद्ध कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया। इस हादसे में दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई। यह कोचिंग सेंटर सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कराता है।
बताया जा रहा है कि कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में एक लाइब्रेरी थी, जहां ये तीनों स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे थे। इसी बीच वहां बेहद तेजी से पानी भरने लगा, जिसकी वजह से ये लोग वक्त रहते निकल नहीं पाए और वहीं उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को जलभराव के बाद बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में कई स्टूडेंट के फंसे होने की सूचना मिली।
इसके बाद फायर ब्रिगेड और NDRF को बुलाया गया। देर रात से सुबह के बीच 2 छात्राओं और एक छात्र का शव बाहर निकाला गया। NDRF ने बताया कि 14 छात्रों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है। रेस्क्यू खत्म हो गया है। फाइनल राउंड की सर्चिंग जारी है।
अब सवाल उठ रहा है कि मूसलाधार बारिश तो पूरे इलाके में हुई। लेकिन यह फ्लैश फ्लड इसी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में क्यों आया, जबकि आसपास के दूसरे कोचिंग सेंटर बिल्कुल सूखे रहे। हादसे के बाद यहां कई तरह की खामियां और लापरवाही उजागर हुई है।
बताया जा रहा है कि यहां कोचिंग सेंटर के बिल्कुल बगल में ही एक ड्रेनेज पाइप है। आशंका जताई जा रही है कि यह पाइप ही फट गई, जिससे कोचिंग के बेसमेंट में फ्लैश फ्लड आ गया।