पश्चिम बंगाल: ममता ने दी डीवीसी के साथ समझौते को तोड़ने की चेतावनी, PM को लिखी चिट्ठी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है की बंगाल में व्यापक तबाही डीवीसी के बांधो से भारी मात्रा ने पानी छोड़ने पर हुई है।

Updated: Sep 20, 2024, 06:47 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी चिट्ठी लिख कर कहा है कि राज्य सरकार दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) के साथ समझौते को तोड़ देगी। क्योंकि उसके भारी मात्रा में पानी छोड़ने पर दक्षिण बंगाल के जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी है।

चट्टी में उन्होंने बाढ़ से हुई भारी तबाही के बारे में बताते हुए इससे उभरने के लिए केंद्रीय निधि को तुरंत जारी करने का निवेदन किया है। चिट्ठी में लिखा है कि राज्य दामोदर नदी के निचने हिस्से 2009 के बाद सबसे बड़ी तबाही पूर्ण बाढ़ का सामना कर रहे है। मैं आपके विनम्रता पूर्वक निवेदन कर रही हूं कि मामले को गंभीरता से लेकर संबंधित मंत्रालयों को इस मुद्दे को प्राथमिकता से हल करने के आदेश दिए जाए। साथ ही केंद्रीय निधि को मंजूरी देकर जारी करें ताकि बाढ़ पीड़ितों की सहायता की जा सके।

ममता बनर्जी ने दावा किया है कि डीवीडी के पंचेत बांधो से भारी मात्रा में (लगभग 5 लाख क्यूसेक) पानी एक साथ छोड़ने से बंगाल में यह बाढ़ व्यापक तबाही हुई है।