शॉल-गुलदस्ता की बजाय पुस्तक से करें स्वागत, कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया की अपील

कर्नाटक के नए सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि वे उपहार में केवल किताबें चाहते हैं, इसलिए फूल, बुके, शॉल जैसी चीजें देने से बचें।

Updated: May 22, 2023, 07:08 PM IST

बेंगलुरु। कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया शपथग्रहण के बाद से एक्शन मोड़ में हैं। शपथग्रहण के थोड़े देर बाद ही सिद्धारमैया सरकार ने पहली कैबिनेट में ही पांच गारंटी के वादे पर मुहर लगा दिया था। अब। सीएम सिद्धारमैया ने सम्मान के तौर पर शॉल अथवा बुके लेने से इनकार कर दिया है। 

सिद्धारमैया ने ट्विटर पर कहा, "मैंने उन लोगों से फूल या शॉल स्वीकार नहीं करने का फैसला किया है जो अक्सर इसे सम्मान के निशान के रूप में देते हैं। यह व्यक्तिगत और सार्वजनिक दोनों कार्यक्रमों के दौरान होता है। लोग अगर सम्मान का इजहार करना चाहते हैं तो मुझे किताबें दे सकते हैं।"

दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने 75 वर्षीय सिद्धारमैया ने कहा कि उपहार के रूप में सम्मान और आपका सारा प्यार और स्नेह मुझ पर बना रहे, यही अपील है। इससे पहले शनिवार को सीएम ने कहा था, कांग्रेस सरकार ने वादे के मुताबिक घोषणा पत्र की 5 गारंटी को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।