Zydus Cadila: कोरोना की सबसे सस्ती दवा 2800 रुपये में

Remedesivir: भारतीय बाजार में रेमेडेसिवियर नाम से पेश की गई है दवा, कंपनी का दावा वायरल लोड को कम कर देती है दवा

Updated: Aug 14, 2020, 04:28 AM IST

Pic: Finencial Express
Pic: Finencial Express

नई दिल्ली। दवा कंपनी जायडस कैडिला ने कहा कि उसने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए उपयोगी दवा रेमडेसिवियर को रेमडेक ब्रांड नाम से भारतीय बाजारों में पेश किया है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि रेमडेक की 100 मिलीग्राम की शीशी की कीमत 2,800 रुपये है, जो भारत में उपलब्ध रेमडेसिवियर का सबसे सस्ता ब्रांड है।

कंपनी का दावा है कि यह दवा मरीज में कोरोना वायरस के लोड को कम कर देती है, जिससे पहले से ही अन्य बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के मरने की आशंका कम हो जाती है। जायडस कैडिला ने बताया कि यह दवा उसके वितरण नेटवर्क के जरिए पूरे देश में उपलब्ध होगी। यह दवा सरकारी और निजी अस्पतालों में मिलेगी।

कैडिला हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक डॉ. शरविल पटेल ने कहा, ‘‘रेमडैक सबसे सस्ती दवा है, क्योंकि हम चाहते हैं कि कोविड-19 के इलाज में अधिक से अधिक मरीजों तक यह दवा पहुंच सके।’’

इस दवा के लिए सक्रिय दवा घटक (एपीआई) का विनिर्माण समूह की गुजरात स्थिति इकाई में किया गया है। जायडस कैडिला कोविड-19 की वैक्सीन बनाने की कोशिश भी कर रही है और जायकोव-डी नाम की यह वैक्सीन क्लिनिकल परीक्षण के दूसरे चरण में है।