Paris Olympics में भारत को बड़ा झटका, विनेश फोगाट अयोग्य घोषित, 100 ग्राम ज्यादा निकला वजन

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण ओलंपिक में महिला कुश्ती 50 किलोग्राम से अयोग्य घोषित कर दिया गया।

Updated: Aug 07, 2024, 01:26 PM IST

पेरिस ओलंपिक में भारत को बड़ा झटका लगा है। स्तर रेसलर विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण ओलिंपिक में महिला कुश्ती 50 किलोग्राम से अयोग्य घोषित कर दिया गया। भारतीय ओलिंपिक संघ ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हमारी रात भर की कोशिश के बावजूद उन्हें डिस्क्वालिफाइ किया गया है। बुधवार सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से थोड़ा ज्यादा निकला।

विनेश फोगाट ने मंगलवार को ही पेरिस ओलंपिक के प्री-क्वार्टर और क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर महिलाओं के फ्रीस्टाइल 50 किग्रा के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। बताया जा रहा है कि उनका वजन तय मानक से 50 से 100 ग्राम अधिक था। 

विनेश फोगाट ने प्री क्वार्टर फाइनल मैच में जापान की ओलम्पिक चैंपियन पहलवान युई सुसाकी के खिलाफ बड़ा उलटफेर करते हुए 3-2 से रोमांचक अंदाज में मात दी थी। इसके बाद उन्होंने यूक्रेन की ओकसाना लिवाच के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला 7-5 से जीता और सेमीफाइनल में जगह बनाई।

बहरहाल, अयोग्य करार दिए जाने के बाद वह अब बुधवार रात होने वाला 50 kg कैटेगरी की विमेंस रेसलिंग का फाइनल नहीं खेल सकेंगी। उन्हें कोई मेडल भी नहीं मिलेगा। सबसे मुश्किल बात यह है कि इस फैसले के खिलाफ अपील भी नहीं की जा सकती। विनेश पहली बार 50 kg कैटेगरी में खेल रही थीं। इससे पहले वे 53 kg में खेलती थीं।