कोलंबा में भारी बारिश के कारण रुका भारत-पाक मैच, रोहित-शुभमन अर्धशतक बनाकर आउट

आज मैच नहीं हुआ तो कल रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा। फिलहाल भारत का स्कोर 147 पर 2 विकेट है। कोहली और राहुल डटे हुए हैं।

Publish: Sep 10, 2023, 05:39 PM IST

एशिया कप: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर 4 का मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। कोलंबो में फिलहाल बारिश के कारण खेल रुका हुआ है। भारत का स्कोर 24.1 ओवर के बाद 147 पर 2 विकेट है। कोहली और लोकेश राहुल अभी डटे हुए हैं। वहीं शुभमन और रोहित शर्मा अर्धशतक बनाकर आउट हुए।

फिलहाल केएल राहुल 28 गेंदों पर 17 रन और विराट कोहली 16 गेंदों में 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच अब तक तीसरे विकेट के लिए 38 गेंदों में 24 रन की साझेदारी हो चुकी है। वहीं रोहित शर्मा 49 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल 52 गेंदों में 10 चौके की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए। रोहित और शुभमन ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी निभाई।

यदि बारिश का सिलसिला नहीं थमता है तो मैच कल खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के इस मैच के लिए कल रिजर्व डे रखा गया है। इस मैच के शुरू होने से पहले बादल साफ थे लेकिन अब बारिश जारी है।

इस मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।