रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, गाबा टेस्ट मैच ड्रा होने के बाद किया ऐलान
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर हैं रविचंद्रन अश्विन, तीनों फॉर्मेट मिलाकर 287 मैचों में 765 विकेट लिए।
![](https://www.humsamvet.com/uploads/images/2024/12/image_600x460_6762799946716.jpg)
भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। गाबा टेस्ट मैच ड्रा होने के बाद अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया। अश्विन भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 953 विकेट लिए हैं।
अश्विन ने ब्रिस्बेन के गाबा टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कहा कि मैं इस समय काफी इमोशनल हूं और मैंने अपने करियर का भरपूर लुत्फ उठाया है। मैच के बाद अश्विन कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और उन्होंने अपनी आखिरी रिटायरमेंट स्पीच दी। इस दौरान अश्विन काफी भावुक भी नजर आए।
इससे पहले टी ब्रेक के दौरान उनका वीडियो लाइव फीड पर आया था जिसमें वह विराट कोहली के साथ गले मिलते हुए इमोशनल हो गए थे। वहीं से यह अंदाजा हो गया था कि अश्विन क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले हैं। रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए अश्विन ने अपने आखिरी रिटायरमेंट स्पीच में कहा, 'भारत और इंटरनेशनल क्रिकेट में यह मेरा आखिरी दिन हैं। बहुत से लोग हैं जिनको मैं धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे सफर में मेरा साथ दिया। मैं रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को भी शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिनके साथ मैंने लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला।'
उन्होंने कहा, 'मैं निश्चित रूप से टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम और अपने साथी खिलाड़ियों को मिस करुंगा। साथी खिलाड़ियों के साथ मेरी बहुत सी यादें हैं, लेकिन मैंने आज का दिन तय कर लिया है। यहां मौजूद मीडिया कर्मी भी मेरे इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने से जरूर मिस करेंगे, लेकिन मैं चाहता हूं कि हम लोगों के बीच पहले की तरह आगे भी अच्छा संबंध बना रहे।' इसके अलावा अश्विन ने अपने करियर के सभी कोच को भी धन्यवाद दिया।
यह भी पढे़ं: वन नेशन-वन इलेक्शन पर नहीं मिला संसद का सपोर्ट, मामला अब JPC में
अश्विन के करियर की बात करें तो वह टीम इंडिया के लिए 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 मैचों में मैदान पर उतरे। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने 537 विकेट अपने नाम किए। गेंदबाजी के अलावा अश्विन ने टेस्ट में 6 शतक और 14 अर्धशतक के साथ 3503 रन भी बनाए हैं। वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो अश्विन ने इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए 156 विकेट हासिल किए जबकि टी20 इंटरनेशनल में अश्विन ने 72 विकेट हासिल किए हैं।