नक्सलियों ने 6 वाहन फूंके

आजादी के बाद यहां पहली बार बन रही है सड़क, गांव से करीब 4 किमी दूर आरपीएफ का एक कैंप

Publish: Jun 26, 2020, 12:15 AM IST

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार देर रात नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों 6 को जला दिया। सड़क निर्माण के बाद गांव में 6 वाहन खड़े थे। मामला सुकमा जिले के धनीकोर्ता गांव का है। नक्सलियों की इस करतूत की पुष्टि एसपी शलभ सिन्हा ने की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुकमा जिले के कुकानार थानाक्षेत्र के धनीकोर्ता गांव के पास हथियारबंद नक्सलियों ने 6 वाहनों में आग लगा दी। सड़क निर्माण का ठेका दंतेवाड़ा के ठेकेदार जगदीश राठौर को मिला है। रोजाना की तरह दिन में सड़क का काम होने के बाद शाम को गांव में वाहनों को खड़ा किया गया था। नक्सलियों ने एक पोकलेन, 2 जेसीबी और 3 टिप्पर में आग लगाई। नक्सलियों ने पहले तो गाड़ियों के डीजल टैंक फोड़े और बाद में उसी डीजल से आग लगाई । एसपी से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना करीब  रात 11 बजे की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।आजादी के बाद यहां पहली बार सड़क बन रही है।  इस गांव से करीब 4 किमी दूर आरपीएफ का एक कैंप भी है। इलाका एक तरफ नदी और घने जंगल से घिरा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना सुरक्षा व्यवस्था के सड़क निर्माण कार्य चल रहा था।