छत्तीसगढ़ में कटनी-बिलासपुर रेल मार्ग पर बड़ा हादसा, मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे
मंगलवार को बिलासपुर से कटनी की तरफ जा रही मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई। मालगाड़ी के करीब 20 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। रेलवे की टीम मौके पर मौजूद है।
                                    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। कोयले से लदी एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। इस दौरान ट्रेन के करीब 20 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे के बाद परिचालन ठप हो गई है। यात्री ट्रेनों को डायवर्ट रूट से निकाला जा रहा है। वहीं, कई ट्रेनें लेट हो गई हैं।
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर खोंगसरा और भनवारटंक स्टेशनों के बीच सुबह एक मालगाड़ी अप लाइन में पटरी से उतर गई। उन्होंने बताया कि कोयले से भरी मालगाड़ी बिलासपुर से कटनी की ओर रवाना हुई थी और खोंगसरा तथा भनवारटंक स्टेशनों के बीच उसके लगभग 20 डिब्बे पटरी से उतर गए।
हादसा किस कारण से हुआ फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है। हादसे की सूचना मिलने के बाद रेल विभाग का दल घटनास्थल पर पहुंच गया और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि घटना के कारण इस मार्ग पर परिचालन बाधित होने से कुछ यात्री गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि इस मार्ग पर चलने वाली पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-गोंदिया-जबलपुर-कटनी मुरवारा के रास्ते रवाना किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी तरह एमसीटीएम (ऊधमपुर) एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग दुर्ग-गोंदिया- जबलपुर-कटनी मुरवारा के रास्ते रवाना किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर, रायगढ़, अनूपपुर, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर और गोंदिया जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सहायता केंद्र की स्थापना की गई है।




                            
        
        
        
        
        
        
        
        
        
        
        
        
        
        
        
                                    
                                
                                    
                                    
                                    
								
								
								
								
								
								
								
								
								