रायपुर: पति से झगड़े के बाद शिकायत करने थाने पहुंचीं महिला, पुलिस के सामने मासूम बेटी संग खुद को लगाई आग

रायपुर के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपनी तीन महीने की मासूम बच्ची के साथ थाने के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की।

Updated: Dec 25, 2024, 11:36 AM IST

रायपुर| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपनी तीन महीने की मासूम बच्ची के साथ थाने के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की। महिला की पहचान नंदनी सावरा के रूप में हुई है, जो तिल्दा के देवारपारा की रहने वाली है। जानकारी के अनुसार, नंदनी का अपने पति नानकुन देवार के साथ किसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। इस झगड़े के बाद उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस की ओर से संतोषजनक कार्रवाई न होने के कारण उसने यह कठोर कदम उठाया।

मंगलवार शाम नंदनी अपनी बच्ची को लेकर थाने पहुंची थी और पुलिस को अपनी समस्या बताई। जब पुलिस ने उसकी शिकायत पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया, तो वह निराश होकर थाने के बाहर गई। वहां उसने अपने ऊपर केरोसिन तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान उसकी गोद में तीन महीने की बच्ची भी थी, जो आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई।

घटना के बाद थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी दंग रह गए। आनन-फानन में बाहर आकर उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। महिला और बच्ची को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों के मुताबिक, महिला 20 प्रतिशत तक जल चुकी है, जबकि मासूम बच्ची की हालत बेहद गंभीर है। बच्ची को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के करौली में भीषण सड़क हादसा, इंदौर के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

पुलिस ने बताया कि महिला ने थाने के बाहर खुद पर केरोसिन डालकर आग लगाई और जलती हुई हालत में थाने की ओर बढ़ने लगी। यह पूरी घटना थाने के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और तहसीलदार अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।