प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप ने बाइडेन को बताया मंचूरियन, चीन से पैसे लेने के लगाए आरोप

राष्ट्रपति बाइडेन ने ट्रम्प को उनके हश मनी मामले पर घेरते हुए कहा कि जब आपकी पत्नी प्रेग्नेंट थीं आप आप पोर्न स्टार से संबंध बना रहे थे।

Updated: Jun 28, 2024, 02:46 PM IST

वाशिंगटन। अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होना है। चुनाव से ठीक 5 महीने पहले आज यानी शुक्रवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने 75 मिनट तक एक दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए और निजी टिप्पणी भी की। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रम्प और डेमोक्रेट्स की तरफ से बाइडेन के बीच यह मुकाबला 4 साल में दूसरी बार हुआ।

डिबेट के दौरान ट्रंप ने बाइडेन की खिल्ली उड़ाते हुए उन्हें मंचूरियन बताया। साथ ही आरोप लगाया कि वह चीन से पैसे लेते हैं। इसपर राष्ट्रपति बाइडेन ने ट्रम्प को उनके हश मनी मामले पर घेरते हुए कहा कि जब आपकी पत्नी प्रेग्नेंट थीं आप आप पोर्न स्टार से संबंध बना रहे थे।

डिबेट की शुरुआत में दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से हाथ तक नहीं मिलाया। टीवी स्टूडियो में एंट्री के वक्त बाइडेन ने ट्रम्प की तरफ देखते हुए हाथ हिलाया और उनसे पूछा कि वे कैसे हैं। इस पर ट्रम्प ने कोई जवाब नहीं दिया, वे चुपचाप अपनी जगह पर जाकर खड़े हो गए।

फॉरेन पॉलिसी को लेकर बातचीत में ट्रंप ने कहा कि बाइडेन अब तक के सबसे बुरे चीफ कमांडर हैं। अमेरिकी सैनिक बतौर राष्ट्रपति मुझे ज्यादा पसंद करते हैं। अगर हमारे पास एक ऐसा राष्ट्रपति होता जिसका पुतिन भी सम्मान करते, तो वे कभी यूक्रेन पर हमला नहीं करते। बाइडेन ने जंग रोकने के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने पुतिन को हमले के लिए उकसाया था। अफगानिस्तान को लेकर बाइडेन के फैसले से दुनिया में अमेरिका की बेइज्जती हुई, लेकिन बाइडेन ने कुछ नहीं किया।

वहीं, बाइडेन ने कहा कि हमने अफगानिस्तान से हजारों लोगों को बाहर निकाला है। पुतिन एक युद्ध अपराधी हैं। उन्होंने लाखों लोगों को मारा है। वे सोवियत साम्राज्य को दोबारा स्थापित करना चाहते हैं। वे यूक्रेन में शांति नहीं आने देंगे। बाइडेन ने ट्रंप को घेरते हुए 2018 का उनका बयान याद दिलाया। इसमें ट्रम्प ने अफगानिस्तान में काम कर चुके सैनिकों को लूजर और सकर (बेवकूफ) कहा था। बाइडेन के दिवंगत बेटे ब्यू बाइडेन भी अफगानिस्तान में काम कर चुके थे। बाइडेन ने डिबेटे में भावुक होकर ट्रम्प को कहा मेरा बेटा लूजर और सकर नहीं है तुम लूजर और सकर हो।