अमरावती से इंदौर जा रही चार्टड बस खंडवा में पुल से गिरी, 18 लोग घायल

रविवार तड़के 4 बजे एक यात्री बस आबना नदी के पुल से नीचे जा गिरी। हादसे में 18 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को 13 एंबुलेंस वाहनों से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Updated: Dec 29, 2024, 12:03 PM IST

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। खंडवा से लगे ठिठियाजोशी गांव में रविवार तड़के 4 बजे एक यात्री बस आबना नदी के पुल से नीचे जा गिरी। हादसे में 18 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को 13 एंबुलेंस वाहनों से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रामनगर चौकी प्रभारी मनाेज दवे के मुताबिक, यात्री बस चौहान कंपनी की है, जो कि अमरावती की ओर से खंडवा आ रही थी। बस को इंदौर इंदौर जाना था। इस दौरान ठिठियाजोशी के पुल पर अचानक हादसा हो गया। सभी घायलों को मामूली चोट आई है। 

सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थी। हादसे में घायल ज्यादातर लोग रीवा, इंदौर और नागपुर के रहने वाले हैं। बस के ड्राइवर इंदौर निवासी प्रेमसिंह को भी सिर में चोट आई हैं। उसने हादसे को लेकर बताया कि बस 50-60 की स्पीड में थी। सुबह साढ़े 5 बजे अंधेरा था और अचानक टर्न आ गया। गाड़ी को कंट्रोल करने का काफी प्रयास किया। लेकिन, सड़क पर पानी था, इस कारण बस स्लीप होकर पलटी खा गई।

यह भी पढ़ें: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में भारी गिरावट, 8.48 अरब डॉलर घटकर 644.39 अरब डॉलर तक आया

बताया जा रहा है कि जिस जगह पर हादसा हुआ है वह ठिठियाजोशी का पुल ब्लैक स्पॉट है। वहां आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं। एक महीने में यहां चार कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जबकि कुछ बाइक सवार भी हादसे का शिकार हुए हैं। इन हादसों में 6 लोग जान गवां चुके हैं। आज हुए बस हादसे के बाद ग्रामीणों की तत्परता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।