महाकाल लोक विवाद के बीच सीएम चौहान ने रखी देवी लोक की आधारशिला, 211 करोड़ रुपए खर्च करने की तैयारी

मां ने ही मुझे प्रेरणा दी है कि यहां देवी लोक बनाओ: शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस बोली- मां देवी ने प्रेरणा नहीं दी, बल्की भ्रष्ट ठेकदारों की प्रेरणा से कमीशनखोरी की लालच में देवी लोक की आधारशिला रखी गई है।

Publish: May 31, 2023, 07:02 PM IST

सीहोर। महाकाल लोक निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का मुद्दा अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था की मध्य प्रदेश सरकार अब देवी लोक बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सलकनपुर में देवी लोक की आधारशिला रखी। इसके निर्माण कार्य में 2 अरब 11 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कांग्रेस ने इसे कमीशनखोरी का हथकंडा करार देते हुए कहा कि बाबा महाकाल के नाम पर भ्रष्टाचार करने के बाद अब सीएम शिवराज देवी मां के नाम पर लूट की कोशिश में जुटे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को पत्नी साधना सिंह के साथ सलकनपुर स्थित विजयासन देवी धाम पहुंचे। यहां उन्होंने देवी लोक की आधारशिला रखने के बाद कहा कि ये काम देवी मां की प्रेरणा से ही हो रहा है। मां ने मुझे प्रेरणा दी है कि देवी लोक बनाओ। यहां मां के 9 रूपों की स्थापना की जाएगी और भक्तों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, लाड़ली बहना योजना बनाने के लिए सलकनपुर की देवी ने हीं उन्हें प्रेरणा दी थी।

यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा महाकाल लोक में मूर्तियां खंडित होने का मुद्दा, दिग्विजय सिंह ने उठाई ठेकेदार की गिरफ्तारी की मांग

सीएम शिवराज सिंह ने आगे कहा, 'कई लोगों के दिमाग में यह सवाल आता है कि सरकार का काम तो सड़क बनवाना, पुल-पुलिया, अस्पताल बनवाना, पानी की व्यवस्था करना है। ये शिवराज मंदिर क्यों बनाने लगा? हमारा धर्म, हमारी संस्कृति... इनके भव्य मंदिर बनें और मां सब पर कृपा करें। यह सरकार का काम है कि नहीं? मंदिर बनेगा तभी तो धर्म की तरफ युवाओं का झुकाव होगा।'

बहरहाल, महाकाल लोक के निर्माण कार्य में अनिमितताएं उजागर होने के बाद अब देवी लोक निर्माण को लेकर भी सीएम चौहान की मंशा पर सवाल उठने लगे हैं। कांग्रेस ने इसे कमीशनखोरी का हथकंडा करार दिया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आनंद जाट ने कहा कि, 'शिवराज जी झूठ क्यों बोल रहे हैं। प्रदेश की जनता को साफ-साफ बताईए की मां देवी ने प्रेरणा नहीं दी, बल्की भ्रष्ट ठेकदारों की प्रेरणा से कमीशनखोरी की लालच में देवी लोक की आधारशिला रखी गई है।'

आनंद जाट ने आगे कहा, 'सीएम शिवराज पिछले 35 वर्षों से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बुधनी उनका विधानसभा क्षेत्र है, बावजूद वे सलकनपुर में दान की रकम में चोरी रोकने में नाकाम रहे। शिवराज जी कमीशन वाले काम कब तक करते रहेंगे? धर्म के नाम पर भ्रष्टाचार कब तक करेंगे। भगवान से तो डरिए। देवी धाम में सबकी आस्था है, लेकिन जब बुधनी के किसान परेशान हों, नौजवान परेशान हों, ऐसे समय में ध्यान भटकाने और कमीशन खाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं।'