सिंगर दिलजीत दोसांझ के खिलाफ बजरंग दल ने खोला मोर्चा, इंदौर में लाइव कॉन्सर्ट रद्द करने की मांग
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने इंदौर में होने जा रहे पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के लाइव कॉन्सर्ट का विरोध करते हुए इसे रद्द करने की मांग की है।

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में होने जा रहे मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट विवादों से घिर गया है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने दिलजीत दोसांझ के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। हिंदूवादी संगठनों ने दिलजीत को खालिस्तानी समर्थक करार देते हुए उनका शो रद्द करने की मांग की है।
इंदौर के खजराना इलाके में 8 दिसंबर को पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ का शो प्रस्तावित है। इसे लेकर बजरंग दल कार्यकर्ता शुक्रवार को इंदौर जोन-2 के एडिशनल डीसीपी से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि दिलजीत दोसांझ अपनी कला का गलत उपयोग कर रहा है। वह खालिस्तानी के समर्थन में बयान दे चुका है। ऐसे कलाकार को शो करने की अनुमति नहीं देना चाहिए।
बजरंग दल के पदाधिकारियों ने एडिशनल डीसीपी अमरेन्द्र सिंह को ज्ञापन देते हुए कहा कि खजराना में 8 दिसंबर को पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ का बड़ा आयोजन होने जा रहा है। पुलिस-प्रशासन को खालिस्तानी आतंकी के समर्थन में बयान देने वाले सिंगर के शो की परमिशन नहीं नही देना चाहिए।
हिन्दू संगठनों ने कहा कि ऐसे इवेंट में पुलिस काे सुरक्षा व्यवस्था भी नहीं देना चाहिए। दिलजीत युवाओं को भटका रहा है। उसने पूर्व में भी देश के विरोध में बयान दिया है। ऐसे में उनका शो होता है तो बजरंग दल इसका मौके पर जाकर विरोध करेगा। मामले में एडिशनल डीसीपी अमरेन्द्र सिंह ने वरिष्ठ अफसरों के संज्ञान में मामला लाने का आश्वासन दिया है।
इससे पहले कार्यक्रम के टिकट की कालाबाजारी के आरोप भी लग चुके हैं। इंदौर-2 से भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने टिकट की कालाबाजारी का विरोध करते हुए उचित राशि पर टिकट उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह को ज्ञापन भी सौंपा है।
विधायक रमेश मेंदोला ने कहा कि कनसर्ट का आयोजन स्थल बहुत छोटा है। वहां की सड़क काफी संकरी है, जिसके कारण ट्रैफिक जाम के हालात बनने से हमारा पूरा क्षेत्र प्रभावित होगा। इस आयोजन के टिकट की काला बाजारी हो रही है। 5 हजार के टिकट 50-50 हजार रुपए में बिक रहा है। कार्यक्रम में शराब परोसने की परमिशन भी दी गई है। कलेक्टर से निवेदन किया है कि शराब की परमिशन न दी जाए। वहीं, लोगों को 5 हजार का टिकट 5 हजार में ही मिले, ऐसी व्यवस्था प्रशासन करे।
यह भी पढ़ें राज्यसभा में सिंघवी की सीट के पास नोटों की गड्डी मिलने का दावा, सभापति ने दिए जांच के निर्देश
बता दें कि मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ दुनियाभर में ‘दिल-लुमिनाती टूर’ कर रहे हैं। इसी का एक शो इंदौर में होने वाला है। उनका कॉन्सर्ट टिकट के रेट को लेकर लगातार विवादों में है। टिकट के रेट में उछाल को लेकर दिलजीत की फैन और लॉ स्टूडेंट रिद्धिमा कपूर ने उन्हें लीगल नोटिस भी भेजा था। दिलजीत के अलावा ये नोटिस जोमैटो, एचडीएफसी बैंक और सारेगामा प्राइवेट लिमिटेड को भी भेजा गया था। नोटिस में कहा गया था कि टूर से पहले टिकट की कीमतों में हेराफेरी की गई है, जो अनुचित है।
इंदौर में 8 दिसंबर को होने वाले शो के नाम पर 1 महीने पहले ठगी का मामला भी सामने आया था। एक बदमाश ने सोशल मीडिया पर टिकट बेचने की स्टोरी डालकर एक युवक को झांसे में लिया और 9 टिकट के बदले 90 हजार रुपए ऐंठ लिए थे। इसके बाद आरोपी ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिएक्टिव कर लिया था।