पठान के विरोध में बजरंग दल की गुंडागर्दी, इंदौर में दर्शकों को हॉल से भगाया, भोपाल-ग्वालियर में भी अराजकता का माहौल
हिंदूवादी संगठनों के विरोध के बाद भोपाल, इंदौर और ग्वालियर के कई सिनेमा घरों में पठान के शो कैंसिल, पीएम मोदी की फटकार के बावजूद राज्य सरकार ने नहीं दी पर्याप्त सुरक्षा, सिनेमाघरों में घुसकर गुंडागर्दी करते दिखे बजरंग दल के कार्यकर्ता

भोपाल। हाल ही में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं को फिल्मों पर अनावश्यक टिप्पणी न करने की हिदायत दी थी। इसके बावजूद आज शाहरुख़ खान की फिल्म पठान के रिलीज होने पर पार्टी से जुड़े हिंदूवादी संगठनों का हिंसात्मक रवैया परवान पर दिखा। पीएम मोदी की फटकार के बाद भाजपा नेताओं ने पठान का प्रत्यक्ष विरोध तो छोड़ दिया, लेकिन हिंदू संगठनों द्वारा किए जा रहे उपद्रव को सत्ताधारी दल के नेताओं का मौन समर्थन प्राप्त होता दिखा।
दरअसल, शाहरुख खान की फिल्म पठान बुधवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। बीजेपी शासित राज्य मध्य प्रदेश में इस फिल्म का सबसे ज्यादा विरोध देखने को मिल रहा है। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर जैसे प्रमुख शहरों के कई सिनेमा घरों में पठान का फर्स्ट शो कैंसिल कर दिया गया। बजरंग दल के कार्यकर्ता यहां सिनेमाघरों में घुसकर गुंडागर्दी करते दिखे। वहीं, पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी रही।
#INDORE
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) January 25, 2023
हिंदू जागरण मंच के विरोध के बाद आईनाक्स ने पठान का शो किया रद्द !#PathanMovie pic.twitter.com/6UH76krKmv
इंदौर के कस्तूरी सिनेमाघर में शो शुरू होते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता लाठी डंडे लेकर भीतर दाखिल हो गए। उन्होंने नारेबाजी करते हुए फिल्म को रुकवा दिया। उनकी गुंडागर्दी यहीं नहीं रुकी, उन्होंने दर्शकों को गालियां देते हुए सिनेमाघर से जबरन बाहर कर दिया। नतीजतन जो दर्शक टिकट खरीद कर फिल्म देखने आए थे उन्हें वापस लौटना पड़ा। हैरानी की बात ये है कि इस दौरान पुलिस भी वहां मौजूद थी, लेकिन बजरंग दल के सामने कुछ करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई।
इन लफंगों को देखिए
— Nigar Parveen (@NigarNawab) January 25, 2023
पठान का विरोध किया वो पूरी तरह से फ्लॉप हो गया तो इंदौर के मॉल में गुंडागर्दी करने पहुंच गए
जो लोग फिल्म को देखने आ रहे हैं उन्हें डरा-धमका रहे हैं। शायद इनपर कानून की धाराएं लागू नहीं होती #Pathan pic.twitter.com/jvUFK1rpy0
राज्य में इस तरह के मामले तब सामने आ रहे हैं जब दो हफ्ते पहले ही सीएम शिवराज ने इंदौर में इन्वेस्टर्स समिट के दौरान "इज ऑफ डूइंग बिजनेस" और व्यापारियों को पर्याप्त सुरक्षा देने की बात कही थी। बावजूद इसके इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ता गुंडागर्दी करते रहे और शासन-प्रशासन ने चुप्पी साध ली।
#Bhopal
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) January 25, 2023
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित भोपाल टाकिजों में लगे फ़िल्म पठान के पोस्टर फाड़े गए।
टिकट की बिक्री बंद। दर्शकों को भगाया गया।
वैसे भोपाल में लगभग सभी सीनेमा घरों में हाउस फुल चल रही है पठान।#PathanMovie pic.twitter.com/ijL5dfQlzu
इधर राजधानी भोपाल स्थित भोपाल टॉकीज में बजरंग दल के कार्यकर्ता जबरन दाखिल हो गए। यहां भी उन्होंने शो को रद्द करवा दिया। हिंदूवादी संगठनों के लोग दर्शकों को खदेड़कर सिनेमाघर में हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। विरोध के चलते रंगमहल टॉकीज पर लगा फिल्म का पोस्टर भी हटा लिया गया है। ग्वालियर में भी हिंदूवादी संगठनों ने सिनेमाघरों में जाकर जमकर उत्पात मचाया। बहरहाल, राज्यभर में अराजकता का माहौल उत्पन्न होने के बावजूद बयानवीर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुप्पी साध रखी है।