MP में दलित युवक के साथ फिर हैवानियत, पुलिस ने बेरहमी से पीटा, इलेक्ट्रिक शॉक देने का आरोप

नरसिंहगढ़ से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से एक दलित की पहले पिटाई की फिर उसके चेहरे पर पेशाब भी किया।

Updated: Dec 03, 2024, 03:44 PM IST

नरसिंहगढ़। मध्य प्रदेश में दलितों के साथ अत्याचार के मामले नहीं थम रहे हैं। हालिया मामला राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से आया है। यहां एक दलित युवक को पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से थर्ड डिग्री टॉर्चर दी। युवक को पानी में डालकर इलेक्ट्रिक शॉक दिया गया। युवक का आरोप है कि पुलिसकर्मी से उसके चेहरे पर पेशाब भी किया। विपक्षी दल कांग्रेस ने घटना की तत्काल जांच कराने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ये भी कहा है कि वह युवक के साथ धरने पर बैठेंगे।

मामला नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र के झाड़ पिपल्या गांव का है। पीड़ित दलित युवक दीपक मालवीय के मुताबिक आठ महीने पूर्व वह अपने घर के सामने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर रहे थे। इसी दौरान सरपंच शिवपाल परमार और उसके गुर्गों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और उसके घर को भी क्षतिग्रस्त किया गया। 

इतना ही नहीं उल्टा पुलिस ने पीड़ित के विरुद्ध ही मुकदमा कर दिया। जिसे लेकर दीपक मालवीय ने कोर्ट में शिकायत की है और सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है। पीड़ित के मुताबिक पुलिस ने 30 नवंबर को उसे थाने बुलाया। यहां शिवराज मीणा (पुलिसकर्मी) ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई।

युवक का आरोप है कि उसे पानी की टंकी में डालकर करेंट लगाया गया। गुप्तांगों पर डाला गया। साथ ही पुलिस ने उसके चेहरे पर पेशाब किया। इसके बाद उसे धमकी दी गई कि आगे अब शिकायतें करने पर झूठे मुकदमों में जिंदगी भर के लिए जेल भेज दूंगा।

यह भी पढे़ं: उज्जैन: कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या, खेत में महुए के पेड़ से लगाई फांसी

मामले पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। पटवारी ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'मध्य प्रदेश में दलित और बाबा साहब अंबेडकर का अनुयायी होना अब अपराध हो गया है।
रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो एक दलित के दुख और आपकी पुलिस के बर्बर अत्याचार का सबूत है। क्या भाजपा के राज में दलित और आदिवासी पर पेशाब कर प्रताड़ित करना आम हो गया है? मोहन यादव तत्काल जांच करवाएं। सख्त और निर्णायक कार्रवाई करें। नहीं तो मैं पीड़ित को न्याय दिलवाने के लिए उसके साथ धरने पर बैठूंगा।'