खरगोन में चार क्विंटल गांजा जब्त, मिर्च के बीच हो रही थी गांजे की खेती
खरगोन जिले के तीन खेतों में गांजे की रखवाली करते लोग भी पकड़े गए हैं, जब्त गांजे की बाजार कीमत 13 लाख 32 हजार रुपये बताई गई है।
खरगोन। मध्य प्रदेश में गांजे ड्रग्स की तस्करी संबंधी रिपोर्ट्स लगातार सामने आ रही है। भोपाल में 1800 करोड़ रुपए का ड्रग्स बरामदगी का मामला अभी थमा भी नहीं की खरगोन में चार क्विंटल गांजा बरामद की गई है। यहां तीन खेतों में गांजे की रखवाली करते लोग भी पकड़े गए हैं, जब्त गांजे की बाजार कीमत 13 लाख 32 हजार रुपये बताई गई है।
खरगोन पुलिस ने जिले में तीन स्थानों पर अवैध गांजे की खेती पकड़ी है। दो मामले बेड़िया और एक बिस्टान की है। तीनों जगह से 1116 हरे गांजे के 3 क्विंटल 91 किलो 400 ग्राम वजनी पौधे जब्त किए गए हैं। तीनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर एक-एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी धर्मराज मीना ने तीनों मामलों में पुलिस टीम को पांच हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।मामले की जानकारी देते हुए एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कार्रवाई के लिए पुलिस लाइन से भी टीम भेजी गई थी। पुलिस अभी इस बात की इन्वेस्टिगेशन कर रही है कि इन लोगों ने किसके कहने पर इतने पैमाने पर गांजे के पौधे लगाए। और इनका कहां पर सप्लाई किया जाना था।
बेड़िया थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पिपरीखेड़ी का 24 वर्षीय अनिल पिता नरसिंह भिलाला मिर्च की फसल के बीच अवैध रूप से गांजा की खेती कर रहा था। खेत में 61 किलोग्राम वजन के 105 हरे गांजे के पौधे पाए गए। इसी तरह पुलिस ने बाल्या गांव में छापा मारा तो 45 वर्षीय पठान पिता सेकरिया अपने खेत पर अवैध गांजा की फसल की रखवाली करता मिला। खेत से 271 किलो अवैध गांजा और 921 हरे पौधे जब्त किए गए।
इसके अलावा बिस्टान थाना पुलिस ने ग्राम अवली में माणक चंद पिता प्रकाश पाटिल के खेत की घेराबंदी कर छापेमारी कर अवैध गांजे के 90 हरे पौधे जब्त किए। जिसका वजन 59.400 किग्रा और कीमत 2 लाख 97 हजार रुपए आंका गया।