MP में अतिशेष शिक्षकों का फर्जीवाड़ा, अरुण यादव बोले- होल्ड पदों की भी जानकारी सार्वजनिक करे सरकार

मप्र की पहचान देश - दुनिया में घोटालों - फर्जीवाड़ों के रूप में होती है, चाहे व्यापमं घोटाला हो या पटवारी भर्ती घोटाला, अब नया मामला अतिशेष शिक्षकों का सामने आ रहा है: अरुण यादव

Updated: Sep 23, 2024, 02:31 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में अतिशेष शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। सभी शिक्षक संगठन स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपकर प्रक्रिया रोकने की मांग कर चुके हैं। इसी बीच अब इसमें फर्जीवाड़ा भी सामने आया है। कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

अरुण यादव ने ट्वीट किया, 'मध्य प्रदेश में अब अतिशेष शिक्षकों का फर्जीवाड़ा सामने आया है। मप्र की पहचान देश - दुनिया में घोटालों - फर्जीवाड़ों के रूप में होती है, चाहे व्यापमं घोटाला हो या पटवारी भर्ती घोटाला, अब नया मामला अतिशेष शिक्षकों का सामने आ रहा है।।मेरी सरकार से मांग है कि अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी करने के साथ ही होल्ड पदों की भी जानकारी सार्वजनिक करे, जिससे कर्मचारियों - अधिकारियों ने जो गड़बड़ियां की गई है वो सबके सामने उजागर हो।

अरुण यादव ने आगे कहा कि साथ ही गड़बड़ियां करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अगर शासन पूरे प्रदेश की सूची जारी नहीं करता है तो हम आरटीआई एवं विधानसभा में सवाल लगाकर इसकी धांधली जनता के सामने उजागर करेंगें।