भोपाल में ABVP पदाधिकारियों की गुंडागर्दी, चंदा नहीं देने पर स्कूल में घुसकर चेयरमैन-सेक्रेटरी को पीटा
स्कूल के चेयरमैन ज्ञानेंद्र भटनागर के मुताबिक दोपहर 12 बजे ABVP के कार्यकर्ता स्कूल में घुस आए। उन्होंने विद्यार्थी परिषद में स्कूल के बच्चों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए चंदा मांगा।
भोपाल। मध्य प्रदेश में सत्ताधारी दल से जुड़े संगठनों की गुंडागर्दी कम नहीं हो रही है। गुरुवार को राजधानी भोपाल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की गुंडागर्दी देखने को मिला। यहां ABVP के पदाधिकारी एक निजी स्कूल में घुसकर चंदा मांगने लगे। इतना ही नहीं रुपए नहीं देने पर आरोपियों ने स्कूल में घुसकर चेयरमैन-सेक्रेटरी के साथ मारपीट भी की।
घटना शहर के शाहपुरा स्थित ओराइन्स इंटरनेशनल स्कूल। स्कूल के चेयरमैन ज्ञानेंद्र भटनागर के मुताबिक दोपहर 12 बजे ABVP के आठ से दस कार्यकर्ता स्कूल में घुस आए। उन्होंने विद्यार्थी परिषद में स्कूल के बच्चों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए चंदा मांगा। इनकार करने पर उन्होंने गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी।
स्कूल के चेयरमैन का नाम ज्ञानेंद्र भटनागर (73) है। उनका बेटा अभिनव भटनागर सेक्रेटरी है। ज्ञानेंद्र के मुताबिक आरोपियों ने प्रिंसिपल कमलेश राठौर और उन्हें कमरे में बंद कर दिया और मारपीट करने लगे। किसी तरह वे दरवाजा खोलकर बाहर निकले लेकिन पीछे से आकर आरोपियों ने उन्हें फिर पकड़ लिया।
इसी दौरान उनके पुत्र और सेक्रेटरी अभिनव भटनागर भी वहां आ गए। उन्होंने आरोपियों को समझाने की कोशिश की। आरोपियों ने अभिनव के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं कमरे का कांच का दरवाजा तोड़कर अभिनव के दाएं हाथ में मारा। इससे उसे बहुत ज्यादा चोट आई। इसके बाद पूरे परिसर में आरोपी हंगामा करते रहे।
हमले के बाद अभिनव भटनागर थाने पहुंचे, वहां पुलिस ने उन्हें मेडिकल परीक्षण कराने के लिए जेपी अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर तय किया जाएगा किन धाराओं में एफआईआर दर्ज करना है। घटनाक्रम के बाद आरोपियों के स्कूल से निकलते हुए वीडियो फुटेज भी सामने आए हैं।
मामले पर कांग्रेस ने भाजपा और विद्यार्थी परिषद पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता अरुण यादव ने एक ट्वीट में लिखा, 'भोपाल के ओरियन स्कूल बावड़ियाकला में भाजपा की गुंडागर्दी सामने आई। ABVP के छात्रों ने स्कूल में घुसकर हंगामा किया, सदस्यता अभियान को लेकर स्कूल प्रशासन ने मना किया तो संचालक को धारदार कांच से पहुंचाई चोट जिसमें लगभग 6 टांके आये है। भाजपा के डीएनए में ही गुंडागर्दी - खूनखराबा करना है।'