2024 में भी लोकसभा चुनाव हारेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, गुना में बोले जयराम रमेश
गुना में आज राहुल गांधी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' लेकर आ रहे हैं। इससे पहले जयराम रमेश ने यहां आकर तैयारियां देखीं और सिंधिया पर जमकर हमला बोला।
गुना। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों मध्य प्रदेश में है। सोमवार को यात्रा गुना में रहेगी। इससे पहले कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने यहां आकर तैयारियां देखीं और सिंधिया पर जमकर हमला बोला। जयराम रमेश ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बार भी गुना संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव हारेंगे।
जयराम रमेश ने बताया, 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज 51वां दिन है। राहुल गांधी शिवपुरी में दिन की शुरुआत करेंगे। उन्हें कल ही वहां जाना था, लेकिन पटना में I.N.D.I.A की विशाल जन विश्वास महा-रैली के कारण नहीं जा पाए। शिवपुरी से यात्रा गुना जिले की ओर बढ़ेगी। आज के दिन का अधिकांश समय यात्रा गुना में ही बिताएगी। आज का रात्रि कैंप इंदौर जिले में लगाया जाएगा।'
और पढ़े: MP में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का तीसरा दिन, ग्वालियर में राहुल गांधी का रोड शो, राघौगढ़ में होगा लंच
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिन के लिए BJP के प्लान बनाने पर जयराम ने कहा कि यह मनौवैज्ञानिक खेल है। उन्होंने कहा, 'पहले चुनाव तो जीतो, उम्मीदवार की घोषणा करो। आसनसोल में धूमधाम से उम्मीदवार की घोषणा की। 24 घंटे के अंदर उन्हें इसे वापस लेना पड़ा। कई उम्मीदवार रिटायर हो गए। BJP छोड़ रहे, पहले यह लड़ाई तो लड़ो।'
पटना में हुई जन विश्वास महारैली पर जयराम रमेश ने कहा, 'इसका एक ही संदेश था कि INDIA गठबंधन का मतलब है किसान के लिए न्याय, युवाओं, बेरोजगारी के लिए न्याय, सामाजिक ध्रुवीकरण से मुक्ति, आर्थिक विषमताओं से मुक्ति। पटना एक राजनीति का केंद्र है। राजनीतिक भूकंप वहीं से शुरू होते हैं, कभी-कभी वहां पर पलटी भी मारी जाती है, वहां पलटी के भी उस्ताद हैं।'