अगस्त क्रांति यात्रा के समापन समारोह में भाजपा पर बरसे कमल नाथ, कहा, विभाजन की राजनीति करती है बीजेपी
कमल नाथ ने कहा कि आज भाजपा हमें राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ा रही है, लेकिन भाजपा के पास एक ऐसा नाम नहीं है, जिसने स्वतंत्रता के आंदोलन में भाग लिया हो

भोपाल। कांग्रेस पार्टी की अगस्त क्रांति यात्रा के समापन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। पीसीसी चीफ कमल नाथ ने कहा है कि भाजपा एक ऐसा नाम नहीं बता सकती जिसने आजादी के आंदोलन में भाग लिया हो। लेकिन वो हमें राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ाती है।
कमल नाथ ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि बीजेपी एक ऐसे व्यक्ति का नाम लेकर बताए जिसने आजादी की लड़ाई लड़ी हो। पीसीसी चीफ ने कहा कि ये एक भी व्यक्ति का नाम नहीं ले पाएंगे। और आज हमें राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ाने चले हैं।
कमल नाथ ने अगस्त क्रांति यात्रा को लेकर कहा कि इस यात्रा से पूरे प्रदेश भर में एक संदेश गया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य देश की संस्कृति को बचाना है। कमल नाथ ने कहा कि इस देश की संस्कृति जोड़ने की संस्कृति रही है। लेकिन बीजेपी अपनी विभाजनकारी नीतियों से देश की संस्कृति को तोड़ने पर तुली है।
अगस्त क्रांति यात्रा भोपाल पहुँची:
— MP Congress (@INCMP) August 26, 2021
उज्जैन से 15 अगस्त को प्रारंभ अगस्त क्रांति यात्रा भोपाल पहुँच चुकी है। कुछ ही देर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी यात्रा को संबोधित कर यात्रा का समापन करेंगे।
आओ बनाएँ मध्यप्रदेश,
आओ बचाएँ मध्यप्रदेश। pic.twitter.com/zjnzUx3CpD
कमल नाथ ने महंगाई का जिक्र करते हुए कहा कि जब पेट्रोल डीजल के दाम दो सौ रुपए को पार कर जाएंगे, तब भी भाजपा यही कहेगी महंगाई तो है ही नहीं। इसके साथ ही कमल नाथ ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज युवा रोजगार की मांग कर रहा है, लेकिन भाजपा की सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे रही है।
कांग्रेस नेता नूरी खान की अगुवाई में आज अगस्त क्रांति यात्रा भोपाल पहुंची थी। इस यात्रा की शुरुआत 15 अगस्त को उज्जैन से हुई थी। जिसके बाद पदयात्रा के जरिए यह यात्रा आज अपने अंतिम पड़ाव भोपाल आ पहुंची। अगस्त क्रांति यात्रा के जरिए कांग्रेस ने बेरोजगारी और महंगाई जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार की नीतियों का विरोध किया।