बिकाऊ लोगों ने सरकार बनाने के लिए खुद का सौदा किया, मुरैना जिले के अंबाह में सिंधिया पर बरसे कमलनाथ

पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा सीएम शिवराज 10 साल से कर रहे हैं पर जब-जब चुनाव आते हैं पांढुर्णा और छिंदवाड़ा की जनता इनको नकारती है: कमलनाथ

Updated: Aug 25, 2023, 02:35 PM IST

मुरैना। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शुक्रवार को सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि बिकाऊ लोगों ने सरकार बनाने के लिए खुद का सौदा किया। पूर्व सीएम ने पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा पर कहा कि सीएम चौहान 10 साल से ये घोषणा कर रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार को मुरैना जिले के अंबाह विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। यहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। पूर्व सीएम ने इससे पहले प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, 'पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 साल से कर रहे हैं पर जब-जब चुनाव आते हैं सिर्फ तभी घोषणा करते हैं। पांढुर्णा और छिंदवाड़ा की जनता इनको नकारती है। प्रदेश और छिंदवाड़ा की जनता इनकी बातों और वादों की असलियत भली-भांति पहचानती है।'

पूर्व सीएम ने आगे कहा, 'मुझे आज घोटाले की लिस्ट नहीं पढ़नी है क्योंकि घोटाले की लिस्ट अब बहुत लंबी हो चुकी है। दुख की बात ये है कि आज मध्य प्रदेश की पहचान देश भर में घोटाला और भ्रष्टाचार से बन गई है। भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में प्रदेश की तस्वीर आज हम सबके सामने है। इनके साढे 18 वर्षों के कार्यकाल में हर वर्ग परेशान है। हमारा किसान, हमारा छोटा व्यापारी, हमारा बेरोजगार नौजवान सब परेशान हैं। इस चौपट सरकार ने मध्य प्रदेश को चौपट प्रदेश बनाकर रख दिया है, जहां चौपट कृषि व्यवस्था, चौपट कानून व्यवस्था और चौपट शिक्षा व्यवस्था है।'

कमलनाथ ने आगे कहा, 'मुरैना आकर मुझे दुख होता है, यहां से बड़े-बड़े नेता हुए, परंतु मुरैना की काफी उपेक्षा की गई है, यहां जनता के पास केवल खेती, फौज और मजदूरी ही विकल्प बचे हैं। आज भारतीय जनता पार्टी जन दर्शन यात्रा निकाल रही है यह जन दर्शन यात्रा नहीं "जन–सौदा" यात्रा है, जो सरकार सौदे की राजनीति से बनी है, उनके दिल में उनके नजरिए में उनकी कार्यशैली में सिर्फ सौदा ही है।' 

कमलनाथ ने बिना नाम लिए सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि बिकाऊ लोगों ने सरकार बनाने के लिए स्वयं का सौदा किया जनमत का अपमान करके जनता के साथ कुठाराघात किया है। पूर्व सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज जी झूठी घोषणाएं करते हैं कि 1 लाख नौजवानों को रोजगार देंगे मैं तो कहता हूं पहले शासन में रिक्त पड़े हुए पदों पर भर्ती तो कर लीजिए। आए दिन भर्ती घोटाले सामने आते हैं प्रदेश में "पैसा दो और भर्ती लो" की नीति चल रही है।