MP में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, पिछले 24 घंटे में 49 संक्रमित मिले, भोपाल में सबसे ज्यादा 22 केस

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 694 सैंपल में 49 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें भोपाल में 22, ग्वालियर और इंदौर में 8-8, जबलपुर में 6, रायसेन में 2, सीहोर में 3 संक्रमित मरीज मिले हैं।

Updated: Apr 16, 2023, 10:09 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। शनिवार को मध्य प्रदेश में कोरोना के 49 नए मामले सामने आए हैं। इसमें भोपाल में सबसे ज्यादा 22 केस सामने आए है। इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 279 पहुंच गई है। जबकि भोपाल में 99 एक्टिव केस हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 694 सैंपल में 49 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें भोपाल में 22, ग्वालियर और इंदौर में 8-8, जबलपुर में 6, रायसेन में 2 और सीहोर में 3 संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश में अस्पताल में 8 मरीज भर्ती हैं। इसमें से एक मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। वहीं, बाकी 6 मरीज आईसोलेट बेड पर भर्ती हैं। रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को 36 मरीज ठीक भी हुए हैं।

कोविड रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश की 10 अलग-अलग लैबोरेटरी में 694 संदिग्ध कोरोना मरीजों की जांच की गई। इनमें से 49 की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। इनमें से 77.55% मरीज प्रदेश के तीन शहरों (भोपाल, इंदौर और ग्वालियर) में मिले हैं।

कोविड सैंपल टेस्टिंग डेटा रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संदिग्ध मरीजों के सबसे ज्यादा 128 सैंपल्स की जांच भोपाल में हुई है। जबकि सरकारी मेडिकल कॉलेज शहडोल की वायरोलॉजी में सबसे कम 10 नमूने जांचे गए। इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग शहरों में 178 लोगों की जांच रेपिड एंटीजन टेस्ट किट से की गई, जिसमें 4 मरीज ही कोविड पॉजिटिव निकले।