MP By Poll: अनूपपुर से अपना प्रत्याशी नहीं बदलेगी कांग्रेस
Anuppur: अनूपपुर से विश्वनाथ कुंजाम ही होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार, कांग्रेस ने तमाम अटकलों को किया खारिज

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने यह स्पष्ट किया है कि आगामी उपचुनाव में कांग्रेस अनूपपुर से अपना प्रत्याशी नहीं बदलने जा रही है। कांग्रेस के अपने प्रत्याशियों की पहली सूचि जारी करने के बाद से यह अटकलें लगाईं जा रही थीं कि कांग्रेस अनूपपुर से अपने घोषित उम्मीदवार विश्वनाथ सिंह कुंजाम की जगह राज्य प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी रमेश सिंह को अपना प्रत्याशी बना सकती है।
दरअसल रमेश सिंह ने पीसीसी चीफ कमल नाथ से मुलाक़ात की थी। जिसके एक दिन बाद ही मंगलवार को उन्होंने प्रशासनिक सेवा से इस्तीफ़ा दे दिया। रमेश सिंह अनूपपुर के ग्राम खेड़ा के रहने वाले हैं। ऐसे में यह अटकलें तेज़ थीं कि कांग्रेस रमेश सिंह को अनूपपुर विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बना सकती है।
सोशल मीडिया एवं कुछ मीडिया चैनलों पर अनूपपुर के प्रत्याशी बदलने की भ्रामक एवं असत्य खबरें चलाई जा रही है।
— MP Congress (@INCMP) September 15, 2020
—कांग्रेस ने अनूपपुर के लिये श्री विश्वनाथ सिंह कुंजाम को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
अनूपपुर के प्रत्याशी पर न तो कोई पुनर्विचार हो रहा है, और न ही कोई पुनर्विचार होगा।
अब कांग्रेस ने इन तमाम अटकलों और दावों को खारिज करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया एवं कुछ मीडिया चैनलों पर अनूपपुर के प्रत्याशी बदलने की भ्रामक एवं असत्य खबरें चलाई जा रही है।कांग्रेस ने अनूपपुर के लिये विश्वनाथ सिंह कुंजाम को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। अनूपपुर के प्रत्याशी पर न तो कोई पुनर्विचार हो रहा है, और न ही कोई पुनर्विचार होगा।'