MP Congres: गद्दारों से बनाओ दो गज की दूरी
Narendra Saluja: कांग्रेस प्रवक्ता ने किया सीएमशिवराज सिंह चौहान के ट्वीट पर पलटवार, सलूजा ने कहा कि गद्दारों को करो सैनीटाइज

भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर सीएम शिवराज के ट्वीट पर कांग्रेस ने जबरदस्त पलटवार किया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ने सीएम के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लोगों से गद्दारों को सैनीटाइज करने का अपील किया है।
कोरोना काल में एमपी में उपचुनाव होंगे कि नहीं,इसका फ़ैसला चुनाव आयोग 29 सितम्बर को एक बैठक में करेगा।
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) September 26, 2020
आपको क्या चुनाव आयोग ने पहले से ही बता दिया है क्या कि एमपी में चुनाव होने जा रहे है ?
ये कैसा गठबंधन ?
जनता ग़द्दारों को सेनेटाइज कर भाजपा से दो गज की दूरी बना लेगी। https://t.co/bpUx78XXI2
सलूजा ने ट्वीट कर कहा, 'कोरोना काल में एमपी में उपचुनाव होंगे कि नहीं,इसका फ़ैसला चुनाव आयोग 29 सितंबर को एक बैठक में करेगा। क्या आपको चुनाव आयोग ने पहले से ही बता दिया है कि एमपी में चुनाव होने जा रहे है? ये कैसा गठबंधन? जनता ग़द्दारों को सेनेटाइज कर भाजपा से दो गज की दूरी बना लेगी।'