दलित जनपद अध्यक्ष को ध्वजारोहण से रोकने का फरमान, कांग्रेस ने पार्टी मुख्यालय में झंडा फहराने भेजा आमंत्रण
सागर जिला जो कि दलित अत्याचार की राजधानी बन चुका है, वहाँ अब दलित वर्ग से खुरई के जनपद अध्यक्ष को तिरंगा नहीं फहराने हेतु सरकारी आदेश जारी कर दिया गया। मोहन सरकार का यह कृत्य BJP के असली दलित विरोधी चेहरे को उजागर करता है: जीतू पटवारी
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में दलितों के साथ अत्याचार की घटनाएं आम हो गई है। कल जब देश 778वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है उसके पहले एक दलित जिले में एक जनपद अध्यक्ष को ध्वजारोहण से रोकने का फरमान। इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। साथ ही दलित वर्ग के जनपद अध्यक्ष को पार्टी मुख्यालय में ध्वजारोहण के लिए आमंत्रण भी भेजा है।
मामला जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र का है। हर बार खुरई नगर का मुख्य झंडा वंदन स्थानीय प्रतिनिधि करते आ रहे हैं, लेकिन इस बार 15 अगस्त को जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत द्वारा झंडा वंदन किए जाने का पत्र प्राप्त हुआ है। इसे लेकर खुरई जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार ने आपत्ति जताई है। साथ ही कहा है कि वे दलित हैं इसलिए प्रशासन द्वारा उन्हें ध्वजारोहण से रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
अहिरवार बाहुल्य क्षेत्र के समाज के प्रतिनिधि को खुरई में झंडा वंदन से रोका जाना समाज का अपमान बताते हुए खुरई जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद ने कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि शासन के इस आदेश से हमारा समाज आहत है, अहिरवार समाज के अपेक्षित, प्रतिनिधि को झंडा वंदन किए जाने से रोका जाना निंदनीय है, जिसका अहिरवार समाज विरोध दर्ज कराता है।
मामले पर कांग्रेस ने भी आपत्ति जताई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा, 'क्या दलित जनप्रतिनिधि को तिरंगा फहराने का अधिकार नहीं है? सागर जिला जो कि दलित अत्याचार की राजधानी बन चुका है, वहाँ अब दलित वर्ग से खुरई के जनपद अध्यक्ष को तिरंगा नहीं फहराने हेतु सरकारी आदेश जारी कर दिया गया। मोहन सरकार का यह कृत्य BJP के असली दलित विरोधी चेहरे को उजागर करता है। मोहन यादव जी, आपको दलित वर्ग से इतनी नफ़रत क्यों?'
पटवारी ने उन्हें कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण के लिए आमंत्रित भी किया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'जमना प्रसाद जी, मैं आपकी पीड़ा समझ सकता हूँ, भाजपा हमेशा से ही दलित विरोधी नीतियों और गतिविधियों का समर्थन करती आयी है और सिर्फ़ आपके दलित होने के कारण एक जनप्रतिनिधि को झंडा नहीं फहराने दिया जा रहा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष होने के नाते मैं आपको कांग्रेस कार्यालय भोपाल में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने के लिए आमंत्रित करता हूँ। आप झंडा फहराने आएँगे तो मेरे लिए ख़ुशी की बात होगी और असल मायने में देश भाजपा की जातिवाद मानसिकता से आज़ाद होगा।'