MP News: भोपाल के हॉस्टल में 8 साल की बच्ची से रेप, मेडिकल रिपोर्ट से हुई रेप की पुष्टि
भोपाल के स्कूल में आठ साल की बच्ची के साथ स्कूल के हॉस्टल में रेप की शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को देर रात गिरफ्तार भी कर लिया है।

भोपाल। भोपाल के स्कूल में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आठ साल की बच्ची के साथ स्कूल के हॉस्टल में रेप की शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को देर रात गिरफ्तार भी कर लिया है। दरअसल, मिसरोद इलाके में एक बोर्डिंग स्कूल में आठ साल की बच्ची के साथ रेप की घटना की पुष्टि हुई है।
जानकारी के मुताबिक बच्ची के पिता बिजनेसमैन और मां गृहिणी है। पेरेंट्स ने 15 दिन पहले ही बच्ची का हॉस्टल में एडमिशन करवाया था। मां का कहना है कि पिछले रविवार को ही वह बच्ची को घुमाने बाहर ले गई थी। इस रविवार को बच्ची से फोन पर बात की तो वो रोने लगी। वीडियो कॉल कर बताया कि उसे ब्लीडिंग हुई है। जब उन्होंने कुछ पूछा तो वार्डन ने फोन काट दिया। सोमवार को वे तुरंत बच्ची को लेकर सीधे जेपी अस्पताल चली गई। जहां चेकअप के बाद बच्ची के प्राइवेट पार्ट में सूजन और ब्लीडिंग का पता चला।
बच्ची के मेडिकल रिपोर्ट में सामने आया है कि उसके प्राइवेट पार्ट में सूजन है और उससे ब्लीडिंग हुई है। क्लास-2 की स्टूडेंट ने 15 दिन पहले ही हॉस्टल में एडमिशन लिया था। परिजनों ने 15 दिन पहले ही बच्ची का हॉस्टल में एडमिशन कराया था। रूह कंपा देने वाले इस मामले में बच्ची ने खुद अपनी मां को बताया कि उसके साथ अंकल गंदा काम कर रहे थे और एक अंकल पास ही खड़े देख रहे थे।
इस मामले में मां का कहना है कि सोमवार को जब वो बच्ची से मिली तो बच्ची उससे लिपटकर रोने लगी। कार में बैठकर बच्ची ने पूरी कहानी सुनाई। बच्ची ने बताया कि उसके साथ दाढ़ी वाले अंकल ने गलत काम किया है। बच्ची ने बताया कि उसे खाने में दाल-चावल दिए थे, उसके बाद उसे नींद आ गई। बच्ची के बेसुध होते ही उसकेा साथ घिनौना काम किया। बच्ची को होश आया तो उसने देखा एक हैवान उसके साथ गंदा काम कर रहा था और दूसरा पास खड़ा था। माना जा रहा है कि बच्ची को आरोपियों ने दाल-चावल में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। इसके बाद मां सीधे मिसरोद थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया।
ये मामला 4-5 दिन पुराना बताया जा रहा है। मंगलवार को मिसरोद थाना पुलिस ने धारा 376 और पॉक्सो के तहत किया मामला दर्ज किया है। मामले में हॉस्टल वार्डन समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया है। सभी को देर रात गिरफ्तार भी कर लिया है।