MP News: सतना में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, चार घायल

सतना-चित्रकूट मार्ग पर मझगवां थाना क्षेत्र में भरगवां मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए।

Publish: Jul 14, 2024, 02:00 PM IST

सतना। सतना में सतना-चित्रकूट मार्ग पर मझगवां थाना क्षेत्र में भरगवां मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। दरअसल कल यानी शनिवार को एक कार और ट्रक के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना दोपहर में मझगवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चित्रकूट रोड पर हुई।

मझगवा पुलिस स्टेशन प्रभारी आदित्य नारायण धुर्वे ने कहा, 'यहां से चित्रकूट जा रही कार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई। कार में सवार लोग अंदर फंस गए। चंद्रभान तिवारी (45) और सुदामा दुबे (75) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्राची तिवारी (22) ने अस्पताल में चोटों के कारण दम तोड़ दिया।'

उन्होंने कहा, 'घायल हुए चार लोगों में 10-12 आयु वर्ग के दो लड़के शामिल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक और घायल सागर और दमोह जिलों के निवासी हैं। 'दुर्घटना में आकांक्षा दुबे (26), अलका पति रजनीश तिवारी (40) के अलावा दर्श दुबे पिता अविनाश दुबे (10) सभी निवासी दमोह गंभीर घायल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। आकांक्षा और अलका को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल जबलपुर रेफर किया गया है।

दुर्घटना में ड्राइवर समेत कार की अगली सीट पर बैठे दो लोगों के शव गाड़ी में ही फंस गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। ट्रक में बुरी तरह फंसी कार को बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगानी पड़ी।