MP: चंदेरी में सालों पुराने मजार के पास बनाया मंदिर, इलाके में तनाव
चन्देरी थाने में शिकायत लेकर कुछ लोग पहुंचे और कहा कि सालों से बनी मजार के पास लोगों ने रातों रात पैडस्टल बनाकर शिवलिंग की स्थापना कर दी।
अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के चंदेरी में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। दरअसल, यहां सालों पुराने मजार के पास रातों रात मंदिर बना दिया गया। इस संबंध में कुछ लोग चन्देरी थाने में शिकायत लेकर पहुंचे और कहा कि सालों से बनी मजार के पास लोगों ने रातोंरात पैडस्टल बनाकर शिवलिंग की स्थापना कर दी।
दरअसल, चंदेरी इंदिरा पार्क के पीछे स्थित मजार के पास आज सुबह लोगों ने शिव मंदिर दिखीं, जो पहले से यहां नहीं था। यह मजार सालों पुरानी है। बताया जा रहा है कि चंदेरी इंदिरा पार्क के पीछे स्थित सर्वे नम्बर 318 और 323 निजी जमीन है और यह ठाकुर-बरार समाज की है। यह जमीन वर्षो से खाली पड़ी हुई है और यहां मजार बनी हुई थी, लेकिन अचानक ही यहां किसी ने मंदिर बना दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चंदेरी इंदिरा पार्क के पीछे साफ सफाई के दौरान यह शिवलिंग निकली है और जिसकी यहां स्थापना की गई है। हालांकि अभी तक कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं है कि आखिर किसने और कहां से शिवलिंग लाकर यहां स्थापना की है।
चन्देरी थाना प्रभारी मनीष जादौन ने बताया कि हमारे पास किसी ने कोई लिखित शिकायत तो नहीं की है, लेकिन मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने आकर मजार के पास मन्दिर बनाने की सूचना दी थी। जिसके बाद एहतियात के तौर पर सिर्फ नजर बनाए रखने के लिए पुलिस के जवानों को भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव, मोहासा में रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बनाने का ऐलान
बता दें कि कुछ महीने पहले भी चन्देरी में हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के बीच काफी विवाद हुआ था। दरअसल, यहां मन्दिर में सो रहे पुजारी को मुस्लिम युवक द्वारा पीटे जाने का आरोप लगा था, जिसके बाद हिन्दूवादी संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया था। ऐसे में प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से आनन फानन में यहां पुलिस बलों की तैनाती कर दी।