MP Weather: प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, पूरे हफ्ते बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग ने मऊगंज, सतना, मैहर, सिंगरौली, निवाड़ी, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना में भी तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से रीवा-सीधी में आज भारी बारिश होने का अनुमान है। वही अगले 24 घंटे में यहां 4 इंच से ज्यादा पानी गिर सकता है। मौसम विभाग ने मऊगंज, सतना, मैहर, सिंगरौली, निवाड़ी, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना में भी तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही कई जिलों में तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बुधवार को साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के एक्टिव होने के कारण प्रदेश के कई जिलों झमाझम बारिश हुई। बुधवार यानी कल भी दमोह, भोपाल, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, पचमढ़ी और शिवपुरी में जमकर बारिश होती रही। जबकि कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई। कई जिलों में धूप भी निकली। बता दें कि मध्य प्रदेश के सभी जिलों में मानसून पहुंच चुका है। इसके बाद भी कई जिलों में कम बारिश हुई है। पिछले कई सालों की तुलना में इस साल अब तक करीब 10 प्रतिशत बारिश हुई है।
वही अगर राज्य के बड़े शहरों के तापमान की बात की जाए तो मंगलवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा इंदौर में अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री, ग्वालियर में 36.3 डिग्री, जबलपुर में 34.6 डिग्री और उज्जैन में 33.0 डिग्री सेल्सियस बना रहा।