नर्मदापुरम और सीधी में नई तहसील बनेंगी, कैबिनेट बैठक में नए 6 ITI कॉलेज खोलने की भी स्वीकृति
जबलपुर के सिहोरा, कटनी के कैमोर, छतरपुर के बिजावर, निवाड़ी के जेरोन, सीधी के रामपुर नैकिन और धार के तिलगारा के लिए नए ITI कैबिनेट ने स्वीकृति किये हैं। इनके लिए 114 प्रशिक्षकों और 44 प्रशासकीय पदों की भी मंजूरी कैबिनेट ने दी है।
भोपाल। मंगलवार को कैबिनेट बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी और नर्मदापुरम में नई तहसील बनाने को स्वीकृति दी है। कैबिनेट ने नर्मदापुरम में 14 और सीधी के लिए 20 नए पद स्वीकृत किये हैं। इसके साथ ही 6 नए आईटीआई भी मध्य प्रदेश में खुलेंगे जिसमें 114 प्रशिक्षक और 44 प्रशासकीय पदों को भी मंजूरी दी है। नर्मदापुरम के शासकीय पॉलिटेक्निक में 4 नए कोर्स सिविल, इलेक्ट्रिक मैकेनिकल और कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग शुरू होंगे।
प्रदेश के इन जिलों में खुलेंगे ITI
जबलपुर के सिहोरा, कटनी के कैमोर, छतरपुर के बिजावर, निवाड़ी के जेरोन, सीधी के रामपुर नैकिन और धार के तिलगारा के लिए नए ITI कैबिनेट ने स्वीकृति किये हैं। इनके लिए 114 प्रशिक्षकों और 44 प्रशासकीय पदों की भी मंजूरी कैबिनेट ने दी है।
कैबिनेट बैठक में हुए ये निर्णय
* टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर के काम में तेजी लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।
* MSME को औद्योगिक भूमि आवंटन देने की मंजूरी कैबिनेट ने दी।
* मुद्रा योजना के लाभार्थियों को नवीन उद्यम क्रांति योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
* कर्मचारियों को 4th pay स्केल वेतन देने का फैसला किया गया है। जिसमें 35 साल पूरा करने वाले कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतन दिया जाएगा।
* युवा कला फ़ैलोशिप को मंजूरी दी गयी जिसमें प्रदेश के युवा कलाकारों को 10 हजार रुपये प्रति महीना दिया जाएगा।