कांग्रेस की सरकार आते ही CM शिवराज और मंत्रियों की संपत्ति की जांच होगी, दिग्विजय सिंह का बड़ा ऐलान

कर्नाटक में तो 40 फीसदी रिश्वत ली जाती थी, मुझे जानकारी मिली है कि महाकाल लोक निर्माण में 80 प्रतिशत रिश्वत ली गई है। अगर चार महीने बाद हमारी सरकार आती है तो कमलनाथ जी एक-एक से हिसाब लेंगे: दिग्विजय सिंह

Updated: Jun 24, 2023, 03:18 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस आज पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन कर रही है। राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही सीएम शिवराज और सभी भाजपा मंत्रियों की संपत्ति की जांच होगी।

भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर आयोजित धरना प्रदर्शन में जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कहा, 'महाकाल मंदिर में जो चढ़ावा आता है उससे आरएसएस के लोग अपने ट्रस्ट के नाम से भोजन कराते हैं। महाकाल मंदिर निर्माण में कमलनाथ ने साढ़े तीन सौ करोड़ की मंजूरी दी थी। लेकिन भाजपा ने ठेका एक ऐसे गुजराती कंपनी को दिया, जिसने लिखित में कहा था की सौ साल तक मूर्तियों को कुछ नहीं होगा। लेकिन एक साल में ही हवा के झोंके से सप्तऋषि की 7 में से 6 मूर्तियां गिर गई। कर्नाटक में तो 40 फीसदी रिश्वत ली जाती थी, मुझे जानकारी मिली है कि महाकाल लोक निर्माण में 80 प्रतिशत रिश्वत ली गई है। अगर चार महीने बाद सरकार बदल गई तो कमलनाथ एक-एक से हिसाब लेंगे।'

सिंह ने आगे कहा कि, 'भ्रष्टाचार के मामले में ये लोग भगवान को भी नहीं छोड़ते। केदारनाथ जहां नाटक नौटंकी करने में उस्ताद मोदी जी गुफा में बैठे थे, उस मंदिर में सवा सौ करोड़ का सोना लगाया जाना था। हालांकि, भोले बाबा तो भस्म से ही खुश हो जाते हैं, उन्हें न चांदी चाहिए ना सोना। लेकिन संघियों को तो चाहिए। वहां पीतल लगाया और सोना बताया। और सवा सौ करोड़ रुपया किसके पास गया बताने की आवश्यकता नहीं है। इन्होंने महाकाल के भोले बाबा को धोखा दिया, केदारनाथ के भोले बाबा को धोखा दिया, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में भी धोखा दिया। इन्हें शर्म भी नहीं आती। ये भोले बाबा को नहीं छोड़ते, भगवान राम को नहीं छोड़ते।'

पूर्व मुख्यमंत्री ने ऐलान करते हुए कहा कि, 'अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो हम सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के सभी मंत्रियों की संपत्ति की जांच कराएंगे। एक-एक की जांच कराकर इन्हें जहां भेजना चाहिए वहां भेजा जाएगा।' उन्होंने सतपुड़ा अग्निकांड को लेकर कहा कि, 'अबतक पंद्रह बार शासकीय कार्यालयों में आग लगी है। सतपुड़ा में आग लगी और जांच में कहा गया कि एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। अब एसी को तो सजा मिल नहीं सकती है। ये सिर्फ प्रमाण समाप्त करने की योजना है, जब फाइल ही नहीं मिलेगी तो जांच क्या करोगे?'

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा, 'कमलनाथ जी एक बहुत ही अनुभवी नेता हैं, वो सौ फुट जमीन के अंदर से भी फाइल निकाल लेंगे। इन चोर बेइमानों को सजा दिलाने के लिए हम कुछ भी करेंगे। हमें एक बार मौका दो।' उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि आपस में "लड़ो मत"। सिंह ने कहा, 'उम्मीदवार इतने खड़े हो गए की मुसीबत हो गई है, हमने कहा की कमलनाथ सर्वे-सर्वा हैं और उनके सर्वे के हिसाब से ही टिकट मिलेगा।