सागर: नितिन-अंजना की मां से राखी बंधवाएंगे दिग्विजय सिंह, दबंगों ने पीट-पीटकर की थी नितिन की हत्या

दिग्विजय सिंह सोमवार दोपहर करीब एक बजे सागर जिले के खुरई तहसील अंतर्गत बड़ोदिया नौनागिर गांव पहुंचेंगे। यहां वे नितिन-अंजना की मां से राखी बंधवाएँगे।

Updated: Aug 18, 2024, 03:45 PM IST

सागर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह सोमवार को रक्षाबंधन के मौके पर सागर आएंगे। पूर्व सीएम यहां बड़ोदिया नौनागिर गांव में दलित महिला से राखी बंधवाएंगे। सिंह ने दलित युवक नितिन की हत्या के बाद पिछले वर्ष उसकी मां और बहन से राखी बंधवाई थी। हालांकि, नितिन की बहन अंजना की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। 

जानकारी के मुताबिक सिंह सोमवार दोपहर करीब एक बजे सागर जिले के खुरई तहसील अंतर्गत बड़ोदिया नौनागिर गांव पहुंचेंगे। यहां वे नितिन-अंजना की मां से राखी बंधवाएँगे। नितिन-अंजना हत्याकांड दलितों के साथ उत्पीड़न की रूह कंपाने वाली दास्तान है।

बता दें कि पिछले साल 24 अगस्त की शाम बड़ोदिया नौनागिर में 18 साल के नितिन अहिरवार की हत्या कर दी गई थी। बेटे को बचाने पहुंची मां को निर्वस्त्र कर पीटा गया था। परिजनों के मुताबिक आरोपियों ने इसके पहले मृतक की बहन अंजना के साथ छेड़छाड़ की थी। इसी मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। आरोपी एफआईआर वापस लेने का दबाव बना रहे थे। इनकार करने पर पीड़ित युवती के भाई को मार डाला। 

इस घटना के बाद आरोपियों पर नितिन हत्याकांड की भी मुकदमा दर्ज की गई। इसके बाद आरोपी फिर से एफआईआर वापस लेने का दबाव बनाने लगे। इनकार करने पर उन्होंने नितिन के चाचा राजेन्द्र अहिरवार की भी हत्या कर दी। उसी दिन अंजना जब अपने चाचा का शव लेकर एंबुलेंस से जा रही थी तब रास्ते में उसकी संदिग्ध मौत हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लगातार न्याय की लड़ाई में इस परिवार का साथ देते रहे हैं। उन्होंने अंजना की मां को पिछले साल बहन कहा था और रखी बंधवाई थी। इस साल भी रक्षाबंधन पर सिंह अंजना की मां से राखी बंधवाने सागर जाएंगे।