रीवा: टीआई की बहन की शादी में गोलीबारी, चचेरे भाई को लगी दो गोलियां, आरोपी फरार

रीवा जिले के चोरहटा बायपास स्थित दीप ज्योति मैरिज गार्डन में रविवार-सोमवार की रात एक शादी समारोह में गोलीबारी की सनसनीखेज घटना सामने आई।

Updated: Nov 18, 2024, 03:33 PM IST

रीवा| जिले के चोरहटा बायपास स्थित दीप ज्योति मैरिज गार्डन में रविवार-सोमवार की रात एक शादी समारोह में गोलीबारी की सनसनीखेज घटना सामने आई। घटना टीआई राम सिंह की बहन की शादी के दौरान हुई, जब बारात में शामिल एक व्यक्ति ने गाड़ी टकराने के विवाद पर गोली चला दी। इस गोलीबारी में टीआई राम सिंह बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके चचेरे भाई विक्रम सिंह को दो गोलियां लगीं। विक्रम को गंभीर हालत में रीवा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। शादी के दौरान बारात में शामिल एक व्यक्ति ने अपनी स्कॉर्पियो से राम सिंह की गाड़ी को टक्कर मार दी। इस पर विक्रम सिंह और आरोपी के बीच कहासुनी होने लगी। जब टीआई राम सिंह ने बीच-बचाव की कोशिश की तो आरोपी ने गुस्से में पिस्टल निकालकर गोली चला दी। पहली गोली राम सिंह को निशाना बनाते हुए चलाई गई, जो मिस हो गई। इसके बाद आरोपी ने विक्रम पर दो गोलियां चलाईं, जिनमें एक गोली उनके छाती पर और दूसरी कंधे के पास लगी।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपना नाम दीपक सिंह और रिश्ते में खुद को दूल्हे का जीजा बताया। हालांकि, जांच में इस दावे की पुष्टि नहीं हो सकी है। आरोपी फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। इस घटना से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। परिवारवालों का कहना है कि गोलीबारी के बाद समारोह की रस्में रुक गईं और घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

परिजनों के मुताबिक, कुल तीन राउंड फायरिंग हुई थी। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और बारात में शामिल अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। इस हमले ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। टीआई राम सिंह, जो बालाघाट में पदस्थ हैं, ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी का दावा झूठा हो सकता है क्योंकि हरदुआ गांव में उसके बताए नाम का कोई व्यक्ति नहीं मिला, और इस मामले की जांच जारी है जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा ।