MP By Elections: चुनावी संवाद श्रीफल-शैंपेन, चुन्नू-मुन्नू से होते हुए पकौड़े और पपोटे तक पहुंचा

Kailash Vijayvargiya vs Sajjan Verma: कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को चुन्नू-मुन्नू कहा, तो कांग्रेस नेता ने दी नसीहत, बड़े नेताओं पर जुमले करके ना करें राजनीति

Updated: Oct 16, 2020, 02:30 AM IST

Photo Courtsey: Bhopal Samachar
Photo Courtsey: Bhopal Samachar

देवास। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के चुन्नू-मुन्नू वाले बयान पर कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने चुटकी ली है। वर्मा ने कहा है कि दशहरा आते-आते कैलाश विजयवर्गीय का मुंह रावण जैसा हो जाता है। उनकी नाक पकौड़े जैसी और आंखें फूलकर पपोटे जैसी दिखती हैं।

देवास के विधायक सज्जन सिंह वर्मा से जब स्थानीय पत्रकारों ने विजयवर्गीय के बयान को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बीजेपी नेता को खूब नसीहतें दी। वर्मा ने कहा, 'बीजेपी में विजयवर्गीय हाशिए पर आ गए हैं, उनकी कोई पूछ नहीं है इसलिए वह बड़े नेताओं पर जुमले उछालते रहते हैं। नौ बार सांसद रह चुके हैं कमलनाथ, विजयवर्गीय 10 जन्म में भी नौ बार सांसद नहीं बन सकते। बड़े लोगों के खिलाफ जुमले उछालकर लाइमलाइट में बने रहना नेतागिरी नहीं कहलाता है।'

और पढ़ें: MP By Election बीजेपी का दंडवत दांव जारी, अब तुलसी सिलावट ने भी घुटनों के बल मांगे वोट

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, 'अगर अब मैं कहूं कि दशहरा आते-आते तेरा चेहरा रावण के जैसा दिखने लग जाता है। नाक पकौड़े जैसे और आंख पपोटे जैसी हो जाती है.. तो? वह दिन भूल गए जब रात को औरत के कपड़े पहनकर सोता था घर पे। बड़े-बड़े बाल बढ़ा लिए थे।' इस दौरान जब पत्रकारों ने वर्मा से कहा कि विजयवर्गीय ने चुन्नू-मुन्नू प्यार से बोला था इस बात पर उन्होंने कहा कि, 'मैने भी यह बात बड़े प्यार से बोला है। आप हर साल देखना दशहरा आते-आते उसका चेहरा रावण जैसा हो जाता है।'

 

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को चुन्नू-मुन्नू की संज्ञा दी थी और कहा था कि 2018 विधानसभा चुनाव में इनकी सभाओं में भीड़ नहीं होती थी। विजयवर्गीय के इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा भड़क गए थे और उनके बेटे विधायक आकाश विजयवर्गीय को नुन्नू बता दिया था। सलूजा ने कहा था कि विजयवर्गीय का ध्यान केवल अपने नुन्नू को को चुनाव जिताने पर था जिस वजह से बीजेपी चुनाव हार गई थी।

और पढ़ें: MP By Elections नरेंद्र सलूजा ने कहा, कैलाश विजयवर्गीय के कारण ही पिछला चुनाव हारी थी बीजेपी

हालांकि बाद में जब विजयवर्गीय से इस बयान को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया था तो उनका कहना था कि वह दिग्विजय सिंह और कमलनाथ से बहुत प्यार करते हैं। दोनों बेहद प्यारे इंसान हैं इसलिए मैने दोनों को चुन्नू-मुन्नू कहा।