नहीं थम रहा आदिवासियों पर अत्याचार का मामला, रीवा में फिर आदिवासी सरपंच पर हमला, ग्रामिणों ने किया चक्का जाम

डिंडोरी विधायक एवं आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओंकार सिंह मरकाम ने ट्वीट कर लिखा है कि मध्यप्रदेश में एक बार फिर आदिवासी पर हमला हुआ है। अमरजीत कोल जिंदगी और मौत से लड़ रहा है, उन्हें बचाने के लिए आवश्यक ईलाज की जरूरत है। डीजीपी को टैग किया। जिसके बाद रीवा पुलिस हरकम में आई है।

Updated: Jul 17, 2023, 04:25 PM IST

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में आदिवासी सरपंच पर हमले का मामला सामने आया है। जिसकी प्रतिक्रिया में गांव वालों जिला मुख्यालय के चक्का जाम कर दिया थाना प्रभारी के समझाने के बाद भी लोग मुख्यालय से हटने को तैयार नहीं थे। 

जानकारी के अनुसार मामला बीते रविवार की रात 8 बजे का है, बताया जा रहा है कि आदिवासी सरपंच अमरजीत कोल का पहले से ही गांव के दो युवकों से विवाद था, सरपंच बाजार से कुछ निजी काम को निपटा कर घर को लौट रहे थे। तभी आरोपी युवकों ने सरपंच के उपर कुल्हाड़ी से 7 बार हमला कर दिया। यह घटना सरपंच के करीब ही हुई है शोर सुन परिवार के लोग दौड़े। ऐसे में जख्मी सरपंच को तुरंत जवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे है। वहां प्राथमिक उपचार दिया गया है।

ग्रामिणों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों के उपर कार्रवाई करने में इधर- उधर की बात कर रही है मामला बिगड़ता देख मौके पर तहसीलदार पहुंचे। लगातार वह लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे हालांकि 3 घंटे तक चले जद्दोजहद के बाद मामला शांत हो सका है।

डिंडोरी विधायक एवं आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओंकार सिंह मरकाम ने ट्वीट कर लिखा है कि मध्यप्रदेश में एक बार फिर आदिवासी पर हमला हुआ है। अमरजीत कोल जिंदगी और मौत से लड़ रहा है, उन्हें बचाने के लिए आवश्यक ईलाज की जरूरत है। डीजीपी को टैग किया। जिसके बाद रीवा पुलिस हरकम में आई है।