हर भर्ती घोटाले के तार अंततः सत्ताधारी पार्टी के नेताओं से जुड़ते हैं, पटवारी भर्ती मामले में बोले कमलनाथ
पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों ने जल्द भर्ती की मांग को लेकर भोपाल में प्रदर्शन किया, कमलनाथ बोले- मैं इनके प्रदर्शन का समर्थन करता हूं।
भोपाल। पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली के मुद्दे पर राज्य की शिवराज सरकार चौतरफा घिरी हुई है। एक तरफ बेरोजगार युवा प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, अब चयनित अभ्यर्थियों ने भी राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को राजधानी भोपाल में चयनित अभ्यर्थियों ने शीघ्र नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों ने कहा कि हम यही चाहते हैं कि तय समय में 6 हजार पदों पर भर्तियां पूरी हों। हमने ईमानदारी के साथ इस परीक्षा को पास किया है। उधर, पूर्व सीएम कमलनाथ ने अभ्यर्थियों के प्रदर्शन का समर्थन किया है। कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'पटवारी भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर भोपाल में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं इनके प्रदर्शन का समर्थन करता हूं।'
पटवारी भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर भोपाल में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं इनके प्रदर्शन का समर्थन करता हूं।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 17, 2023
शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश को जिस तरह से भर्ती घोटालों का प्रदेश बना दिया है, उसमें किसी भी नौजवान का भविष्य सुरक्षित नहीं…
कमलनाथ ने आगे लिखा, 'शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश को जिस तरह से भर्ती घोटालों का प्रदेश बना दिया है, उसमें किसी भी नौजवान का भविष्य सुरक्षित नहीं है। हर भर्ती घोटाले के तार अंततः सत्ताधारी पार्टी के नेताओं से जुड़ते हैं और प्रदेश की सरकार घोटाले के सूत्रधारों को बचाने का प्रयास करती रहती है।'
उन्होंने आगे कहा, 'भ्रष्टाचार को संरक्षण देने की शिवराज सरकार की नीति के कारण न सिर्फ नौजवानों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है बल्कि पूरी दुनिया में मध्यप्रदेश का नाम खराब हो रहा है। मैं नौजवानों को भरोसा दिलाता हूं कि 4 महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी तब घोटाले, भ्रष्टाचार और कमीशन का राज समाप्त होगा और आपको योग्यता के अनुसार विधि सम्मत तरीके से रोजगार मिलेगा।'