विजयपुर में वोटिंग के बाद भी हिंसा, रावत समर्थकों ने दलितों के घर जलाए, बाबा साहेब की मूर्ति तोड़ी
विजयपुर में दलित बस्ती में दबंगों ने आग लगा दी है। साथ ही बिजली के खंभे उखाड़ दिए हैं। ग्रामीणों ने बीजेपी के लोगों पर आरोप लगाया है। वहीं, गांव में दहशत का माहौल है।
विजयपुर। मध्य प्रदेश में दो विधानसभा सीटों- विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग हुई। विजयपुर उपचुनाव हिंसा का भेंट चढ़ गया। वोटिंग से दो दिन पहले शुरू हुई हिंसा चुनाव बाद तक जारी है। वोट नहीं देने पर कथित रूप से भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के समर्थकों ने दलित बस्ती में घरों को जला दिया है।
बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात गोहटा गांव में करीब 200 दबंगों ने दलित बस्ती में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान पहले पथराव किया फिर 4 कच्चे घरों, ट्रांसफार्मर और 4-5 बिजली पोल समेत पशुओं के चारे को आग के हवाले कर दिया आरोप है कि उपद्रवियों ने ट्रैक्टर से बिजली के खंभे उखाड़े।
वहीं, इस घटना के दौरान गांव में लगी हुई भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ भी छेड़छाड़ कर उसे तोड़ दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि हमलोगों ने भाजपा को वोट नहीं दिए उसी के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है।
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। स्थिति ये है कि डर से पुलिस में कोई शिकायत तक करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा। विजयपुर टीआई पप्पू सिंह यादव का कहना है कि हमारे पास शिकायत आएगी तो कार्रवाई करेंगे। चुनाव का तनाव तो रहता ही है।
विजयपुर के गोहटा गांव में पथराव और आगजनी की घटना के बाद पुलिस की दो गाड़ियां पहुंची थीं, जो वीडियो में साफ दिखाई दे रही हैं, लेकिन विजयपुर टीआई पप्पू सिंह यादव इस घटना की कोई शिकायत तक नहीं मिलने की बात कह रहे हैं।
ऐसे में आदिवासी सवाल उठा रहे हैं कि आगजनी और पथराव की घटना होने के बाद भी आरोपियों पर पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही। आरोपी उन्हें लगातार धमका रहे हैं। कानून नहीं बल्कि गुंडों का राज है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसे हालात सिर्फ गोहटा गांव के नहीं बल्कि, सीखेड़ा गांव में भी हैं, जहां दलित आदिवासी परिवारों पर कहर बरपाया जा रहा है। एक महिला को वोटिंग के बाद रास्ते से गुजरते वक्त कुछ लोगों ने मिलकर पीट दिया। दूसरे लोगों को भी धमकाया जा रहा है। इससे इस पूरे क्षेत्र में आदिवासी डरे हुए हैं।