हम मध्य प्रदेश के मतदाताओं का फैसला स्वीकार करते हैं, चुनाव नतीजों पर कमलनाथ की प्रतिक्रिया
कमलनाथ ने पीसीसी में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि मध्य प्रदेश की जनता ने भाजपा पर जो विश्वास जताए हैं उनके साथ सरकार विश्वासघात नहीं करेगी।
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव नतीजे सामने आने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला मीडिया के समक्ष उपस्थित हुए। इस दौरान पीसीसी चीफ ने कहा कि हम मतदाताओं का फैसला स्वीकार करते हैं।
कमलनाथ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'आप सबका बहुत स्वागत है। प्रजातंत्र के इस मुकाबले में हम मध्य प्रदेश के मतदाताओं का फैसला स्वीकार करते हैं। आज विपक्षी दल के नाते जो हम कर सकते हैं वो करेंगे। सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी और कृषि क्षेत्र की है। कृषि क्षेत्र पर देश की 70 फीसदी अर्थव्यवस्था निर्भर है। हम आशा करते हैं कि कृषि क्षेत्र में उन्नति आए।'
Live : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी, मप्र कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला जी एवं राज्यसभा सदस्य व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से चर्चा कर रहे हैं। https://t.co/8Unt5Ea2d6
— MP Congress (@INCMP) December 3, 2023
कमलनाथ ने आगे कहा, 'भाजपा को मैं बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं की आने वाली सरकार जनता के उम्मीदों पर खरा उतरेगी। मैं हमेशा कहता था है की मैं मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर विश्वास करता हूं और आज भी करता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि जनता ने भाजपा पर जो विश्वास किया उनके साथ विश्वासघात नहीं होगा। हम इसपर विचार करेंगे की हमारी क्या कमियां थी और हम मतदाता को अपनी बात क्यों नहीं समझा पाए। अगले कुछ दिनों में हम हर उम्मीदवार से चर्चा करेंगे और इसका निष्कर्ष निकालेंगे।'