एडिटेड वीडियो प्रचारित करने वाले भाजपाइयों के खिलाफ करूंगा मुकदमा: दिग्विजय सिंह

सोशल मीडिया पर दिग्विजय सिंह का आधा अधूरा वक्तव्य प्रचारित करने का मामला, पूर्व सीएम ने दिखाया ओरिजनल वीडियो, बोले- झूठ फैलाने वाले तमाम भाजपा नेताओं के खिलाफ़ कांग्रेस पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी

Updated: Apr 21, 2022, 09:04 AM IST

भोपाल। सोशल मीडिया पर इन दिनों पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का एडिटेड वीडियो तेजी से वायरल किया जा रहा है। वीडियो के साथ सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही है। कांग्रेस नेता ने इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए न केवल असली वीडियो दिखाया है बल्कि बीजेपी नेताओं के खिलाफ FIR की भी चेतावनी दी है।

राज्यसभा सांसद एडिटेड और असली वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि, 'भाजपा हमारे वक्तव्यों को एडिट कर हमें बदनाम करती हैं। यह इसका ज्वलंत उदाहरण है। क्या यह जुर्म नहीं है? जिन भाजपा नेताओं ने इसे प्रचारित किया है उनके ख़िलाफ़ मैं कानूनी सलाह ले कर, FIR करूँगा और मानहानि का दावा भी करूँगा। समूचे देश में कांग्रेस नेताओं के ऐसे आधे-अधूरे वीडियो चलाकर भाजपा नेता कांग्रेस के खिलाफ माहौल तैयार करते हैं और अपनी राजनीति चमकाने के लिए झूठ फैलाने का काम करते हैं। लेकिन अब झूठ फैलाने वाले तमाम भाजपा नेता और समर्थकों के खिलाफ़ कांग्रेस पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी।' 

दरअसल, असली वीडियो में दिग्विजय सिंह बीजेपी के आदर्श पुरुष सावरकर की किताब का उल्लेख कर उसमें हिंदू और गाय बारे में लिखी बातें बता रहे है। दिग्विजय सिंह कहते हैं कि, 'स्वयं सावरकर ने अपनी किताब में लिखा कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व से कोई संबंध नहीं है। सावरकर ने ये भी लिखा है कि गाय ऐसी पशु है जो अपने मल में लेटती है वो कहां से हमारी माता हो सकती है। सावरकर कहा है कि गौ मांस खाने में कोई खराबी नहीं है।'

यह भी पढ़ें: PM मोदी की आलोचना करने पर जिग्नेश मेवाणी गिरफ्तार, राहुल गांधी बोले- सत्य को कैद नहीं कर सकते

सिंह वहां मौजूद जनता से पूछते हैं की ये आपको मालूम है या नहीं मालूम है? इस पूरे वीडियो से साफ है कि कांग्रेस नेता सावरकर द्वारा लिखी बातें लोगों को बता रहे थे। हालांकि, एडिटेड वीडियो में सावरकर और उनकी किताब का उल्लेख हटा दिया गया है। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह बात दिग्विजय सिंह कह रहे हैं। इसी मामले में अब कांग्रेस नेता ने कार्रवाई की बात कही है।