एक और रेल हादसा: पश्चिम बंगाल में मालगाड़ी पटरी से उतरी, इसी एरिया में हुआ कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसा
मालगाडी के के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, हालांकि इस घटना में कोई हताहत हीं हुआ। पिछले महीने 17 जून को इसी मार्ग पर एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई थी।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के रंगापानी में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे। गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। यह वही रूट है जहां पिछले महीने 17 जून को एक मालगाड़ी कंचनजना एक्सप्रेस से टकरा गई थी, जिसमें दर्जनभर लोगों की मौत हो गई थी।
रंगापानी में हुए इस रेल हादसे को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी को दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। हादसे के कारण इस रूट पर रेल आवागमन बाधित हो गया है। एक दिन पहले ही राजस्थान और झारखंड से भी रेल हादसे की खबर आई थी। आए दिन हो रही रेल दुर्घटना ने सभी की चिंता बढ़ा दी है।
एक दिन पहले ही राजस्थान के बूंदी से ये खबर आई थी कि मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिसके चलते रेल यातायात प्रभावित हुआ है। यह मालगाड़ी कोटा से दिल्ली की ओर जा रही थी। डिब्बे पटरी से उतरने के कारण डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित हो गया।
इसके अलावा मंगलवार को ही झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना तड़के पौने चार बजे दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबम्बू के पास हुई।