छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़, पुलिस ने टॉप कमांडर समेत सात नक्सलियों को मार गिराया
सुरक्षाबलों को धटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं। पुलिस ने AK-47 और इंसास राइफल बरामद किए हैं।
देश में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जी रही है। इस बीच छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है। साथ ही जवानों ने मौके से एक-47, इंसास राइफल समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ मुलुगु जिले के इथुरुनगरम के चालपाका के पास वन क्षेत्र में हुआ है।तेलंगाना ग्रेहाउंड्स और माओवादी विरोधी दस्ते ने यह संयुक्त अभियान चलाया। इस दौर हुई गोलीबारी में सात माओवादी मारे गए। मरने वालों में माओवादियों के प्रमुख नेता भी शामिल हैं। सुरक्षाबलों को धटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं। पुलिस ने AK-47 और इंसास राइफल बरामद किए हैं।
मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी नक्सली व तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य कुरसम मंगू उर्फ पापन्ना समेत 46 लाख के इनामी सात नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। इसके अलावा आठ लाख का इनामी डिविजनल कमेटी सदस्य (डीवीसीएम) एगोलापु मल्लैया उर्फ मधु, दो एरिया कमेटी सदस्य मुचाकी देवा व मुचाकी जमुना व तीन अन्य नक्सली शामिल हैं।
बता दें कि इस साल की शुरुआत में राजधानी रायपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश राज्य के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर नक्सलियों के विरुद्ध आपसी समन्वय से नक्सल अभियान संचालित करने की बात कही थी और 2026 तक नक्सलियों का समूल सफाया करने का लक्ष्य दिया था।
यह भी पढ़ें: साल के आखिरी महीने भी महंगा हुआ गैस सिलेंडर, कंपनियों ने 16.50 रुपए तक बढ़ाए दाम
तब से लेकर अब तक बस्तर में इस वर्ष हुए 96 मुठभेड़ों के बाद 8.84 करोड़ रुपए के इनामी 207 नक्सलियों के शव पुलिस को मिल चुके हैं। नक्सलियों के पीपुल्स लिबरेशन ग्रुप की ओर से इस वर्ष देश में मारे गए 253 नक्सलियों में से 226 नक्सली के बस्तर क्षेत्र में मारे जाने की बात स्वीकारी है।