Nepotism: अनुभव सिन्हा ने छोड़ा बॉलीवुड
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड में नेपॉटिज्म पर बहस के बीच अनुभव सिन्हा और दो अन्य निर्देशकों ने किया बॉलीवुड छोड़ने का एलान

मशहूर फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने बॉलीवुड से इस्तीफ़ा दे दिया है।अनुभव सिन्हा अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया है कि वो अब बॉलीवुड से इस्तीफ़ा दे रहे हैं। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि अनुभव सिन्हा फ़िल्में बनाना छोड़ रहे हैं।अनुभव सिन्हा ने ट्वीट पर स्पष्टीकरण देते हुए बताया है कि वो आगे भी फ़िल्में बनाते रहेंगे।
Ye lo. pic.twitter.com/dpQDHleBTi
— Anubhav Sinha (Not Bollywood) (@anubhavsinha) July 21, 2020
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड के अंदर और बाहर फिल्म इंडस्ट्री में व्याप्त वंशवाद और भाई भतीजावाद को लेकर बहस चल पड़ी है। क्या दर्शक, क्या नेता, क्या अभिनेता, क्या निर्देशक सभी वंशवाद के खिलाफ खुल कर बोल रहे हैं। इसी कड़ी में आर्टिकल 15, मुल्क और थप्पड़ जैसी फिल्मों के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने कहा है कि उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का मन बना लिया है। अनुभव सिन्हा ने अपने ट्विटर प्रोफाइल में नाम के आगे 'नॉट बॉलीवुड' भी लगा लिया है।
सिन्हा की मुहिम से अन्य निर्देशक भी जुड़े
मशहूर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की इस मुहिम में अन्य निर्देशक भी जुड़ गए हैं।निर्देशक हंसल मेहता और सुधीर मिश्रा ने भी अनुभव सिन्हा की इस मुहिम का समर्थन करते हुए कहा है कि वे भी बॉलीवुड छोड़ रहे हैं।सुधीर मिश्रा ने तो यहां तक लिखा कि उनके हिसाब से वे कभी बॉलीवुड का हिस्सा ही नहीं थे। 'मैं तो गुरु दत्त,सत्यजीत रे, राज कपूर,गुलज़ार, के आसिफ, बिमल रॉय,विजय आनंद,शेखर कपूर, जावेद अख्तर इत्यादियों से प्रेरित होकर हिंदी सिनेमा में आया था।और जिनके साथ में हमेशा रहूंगा।' तो वहीं हंसल मेहता ने कहा है कि 'बॉलीवुड तो कभी अस्तित्व में रहा ही नहीं।
What's Bollywood?I came 2be partof Cinema inspired by Satyajit Ray ,Raj Kapoor,Guru Dutt,Ritwick Ghatak,Bimal Roy,Mrinal Sen , Hrishikesh Mukherjee,KAsif,Vijay Anand ,Javed Akhtar,Tapan Sinha, Gulzar ,Shekhar Kapur,Ketan Mehta , Bharatan n Aravindan etc.Thatswhere I'll always be.
— Sudhir Mishra (@IAmSudhirMishra) July 21, 2020
Chalo Ek Aur aaya. Sun lo bhaiyon. Ab jab aap Bollywood ki baat kar rahe go to hamaari baat nahin kar rahe. https://t.co/xvCCg5TmEt
— Anubhav Sinha (Not Bollywood) (@anubhavsinha) July 21, 2020
'अनुभव सिन्हा ने सुधीर मिश्रा और हंसल मेहता की इस मुहिम में जुड़ने का स्वागत करते हुए कहा कि ' चलो एक और आया।सुन लो भाइयों, अब जब आप बॉलीवुड की बात कर हो तो हमारी बात नहीं कर रहे।'